क्यों नहीं हुआ मंझावली पुल का काम पूरा? फरीदाबाद क्यों देख रहा है विकास की राह, जानिए इस रिपोर्ट में

फरीदाबाद: फरीदाबाद और नोएडा के बीच यमुना नदी पर बन रहा मंझावली पुल अभी भी पूरा होने की आस देख रखा है. आपको बता दे की 1988 में कांग्रेस ने इस पुल का शिलान्यास किया था लेकिन यह काम केवल कागज़ो में ही सिमट कर रह गया है. फिर 2014 में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इस पुल का दोबारा शिलान्यास किया और इस पुल का बनाने की समय सीमा 18 महीने रखी गयी थी. माना जाता है इस पुल के बन जाने के बाद फरीदाबाद में विकास की रफ़्तार कई गुना बढ़ जाएगी. इसी पुल के चलते फरीदाबाद के कई सेक्टर को बनाया गया है. फरीदाबाद का मास्टर प्लान 2031 भी इसी पुल के बलबूते पर तैयार किया गया है. अभी हाल ही में बताया गया था कि यह पुल 31 दिसम्बर, 2018 में जनता को समर्पित कर दिया जायेगा लेकिन पांच साल बाद भी क्या है अभी तक के पुल के हालात देखिये इस रिपोर्ट में….

Related posts

Leave a Comment