दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में छात्रों से बातचीत करते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. इस दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने उद्योगपतियों का 3.5 लाख करोड़ रुपये का कर्ज माफ किया. 15-20 उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाया जबकि किसानों का कर्ज माफ नहीं हुआ. राहुल गाँधी ने मोदी पर वार करते हुआ कहा है कि “हिंदुस्तान में प्रधानमंत्री जो कहते हैं उसकी अनुभूति पूरे सिस्टम में जाती है. यदि प्रधानमंत्री नफरत के माहौल की निंदा करें और भाईचारे, प्यार का संदेश दें तो नफरत का माहौल अपने आप ठंडा हो जायेगा”
अर्धसैनिक बलों को शहीद का दर्जा देने को लेकर सवाल में कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि हमारी सरकार आती है तो हम अर्धसैनिक बलों को शहीद का दर्जा देंगे. उन्होंने कहा कि सरकार शिक्षण संस्थानों में दखल दे रही है. शिक्षा बजट में कटौती कर रही है.
राहुल गांधी ने कहा, ”आज अर्धसैनिक बलों को शहीद का दर्जा नहीं मिलता. लेकिन, कांग्रेस की सरकार आयेगी तो उन्हें शहीद का दर्जा मिलेगा.” उन्होंने कहा ”आज विश्वविद्यालयों में कुलपति के पद पर एक संगठन की विचारधारा के लोग बैठाए जा रहे हैं. वो चाहते हैं कि हिंदुस्तान की शिक्षा प्रणाली उनका औजार बन जाए.”
राहुल गाँधी देश में नौकरियों के सवाल पर भी बोलते हुए कहा है कि “जब आप भारत, अमेरिका और यूरोप के देशों को देखेंगे तो सबसे बड़ी समस्या नौकरियों की हैं. इस समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा, यही कारण है कि गुस्सा बढ़ रहा है और दक्षिणपंथी संगठन उस गुस्से का इस्तेमाल कर रहे हैं” साथ ही उन्होंने कहा “हमारी सरकार मानना ही नहीं चाहती कि नौकरियों का संकट है”.