पलवल में खुलेंगे तीन नए पुलिस थाने, जानिए कब और कहाँ खोले जायेंगे..

पलवल जिले में तीन नए थाने खोलने की प्रशासनिक स्वीकृति दे दी है. नए थाने हथीन उपमंडल के गांव उटावड़, होडल उपमंडल के मुंडकटी एवं पलवल उपमंडल के गदपुरी में खोले जायेंगे. इस लिए गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्यसचिव एसएस प्रसाद ने लिखित आदेश जारी कर दिए हैं. इस तरह अब पलवल जिले में थानों की संख्या नौ से बढ़कर बारह हो जाएगी. अतिरिक्त मुख्य सचिव के द्वारा जारी आदेशों के मुताबिक प्रत्येक थाने के लिए स्टाफ के सदस्यों की संख्या 48 होगी. जिनमें एक इंस्पेक्टर, एक सब-इंस्पेक्टर, दो एएसआई, आठ हेड-कांस्टेबल, 32 कांस्टेबल, दो कुक, एक वाटर करियर एक स्वीपर होंगे.

राज्य के डीजीपी के द्वारा इस सन्दर्भ में सभी रेंज के आईजी एवं पुलिस अधीक्षकों को निर्देश जारी किये गए हैं. अब पुलिस विभाग नए बनने वाले थानों की संरचना तैयार करने में जुट गया है. वर्तमान में हथीन थाना में 53 और बहीन थाना में 31 गांव हैं. उटावड में जो नया थाना स्थापित हो रहा है उसमें हथीन और बहीन थानों के कुछ गांवों को शामिल किया जायेगा. इसके लिए सर्वेक्षण किया जा रहा है.

पलवल जिले में उक्त तीन नए थानों के अलावा नूंह जिले में भी सिटी थाना नूंह और तावडू बनाये जायेंगे. इसके अलावा धारूहेड़ा में न्यू थाना स्थापित होगा. सात थानों के लिए 388 पुलिस स्टाफ के तैनाती के आदेश जारी किए गए हैं. इस बारे साउथ हरियाणा रेंज के एडीजीपी श्रीकांत जाधव का कहना है कि प्रशासनिक स्वीकृति मिल चुकी है. शीघ्र ही नए थानों को शुरू कराने की व्यवस्था की जाएगी

Related posts

Leave a Comment