पाकिस्तान कल भारतीय पायलट अभिनंदन को रिहा करेगा. पाकिस्तान की संसद में प्रधानमंत्री इमरान खान ने यह ऐलान किया. आपको बता दें कि पाकिस्तानी वायुसेना ने कल एलओसी पार कर भारतीय सीमा में दाखिल होने की कोशिश की थी. इसी दौरान मिग-21 विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. जिसके बाद मिग विमान के पायलट विमान से पैराशूट के सहारे कूद पड़े. लेकिन वे पाकिस्तान की सीमा में जाकर गिरा और पाकिस्तान की सेना ने उन्हें कब्जे में ले लिया था. इसके बाद पाकिस्तान पर पायलट को रिहा करने जबर्दस्त दबाव था. इमरान खान ने पाकिस्तान संसद के संयुक्त सत्र में अपने भाषण में भारतीय पायलट अभिनंदन को रिहा करने का ऐलान किया.
पाकिस्तान की संसद में इमरान खान ने कहा है, ”शांति का संकेत देते हुए हम भारतीय विंग कमांडर अभिनंदर को कल रिहा कर देंगे.” इमरान खान के इस बयान के बाद वहां मौजूद सांसदों ने तालियां भी बजाई. बताया जा रहा है कि अभिनंदन को कल वाघा बार्डर के रास्ते भारत लाया जाएगा.