आम आदमी पार्टी ने की लोकसभा चुनाव के लिए दिल्ली के 6 उम्मीदवारों की घोषणा

दिल्ली: आम आदमी पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2019 में दिल्ली के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. दिल्ली में कुल 7 लोकसभा सीटें हैं लेकिन पार्टी ने अब तक 6 सीटों पर उम्मीदवारों का एलान किया है. इसके साथ ही उन अटकलों पर भी पार्टी ने विराम लगा दिया है जिनमें कांग्रेस से गठबंधन की बात चल रही थीं. वो 6 उम्मीदवार हैं- चांदनी चौक लोकसभा सीट से पंकज गुप्ता, उत्तर पूर्वी दिल्ली से दिलीप पांडेय, पूर्वी दिल्ली से आतिशी, दक्षिणी दिल्ली से राघव चड्ढा, उत्तर पश्चिम दिल्ली से गुग्गन सिंह, नई दिल्ली से बृजेश गोयल है.

इससे पहले खबर आई थी कि कांग्रेस का एक धड़ा आप से गठबंधन करने की बात कर रहा था लेकिन दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के नेता ऐसा करने के खिलाफ थे. दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष शीला दीक्षित ने आप के साथ गठबंधन का विरोध किया था. कांग्रेस के दिल्ली प्रभारी पीसी चाको ने कहा था, “पार्टी सभी सात सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने पर विचार कर रही है और उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया जारी है.” आप के साथ गठबंधन के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इस बारे में अभी तक कोई बात नहीं हुई है.

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष शीला दीक्षित ने शुक्रवार को तीनों कार्यकारी अध्यक्षों के साथ बैठक की जिसमें पार्टी के पुराने रुख को दोहराया था. उन्होंने कहा था कि आप के साथ गठबंधन नहीं होगा. हालांकि आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल कई मौकों पर खुलकर कह चुके हैं कि वह कांग्रेस के साथ गठबंधन चाहते हैं

Related posts

Leave a Comment