भारत से पंगा लेना पाकिस्तान काफी महंगा साबित हो रहा है. पुलवामा अटैक (Pulwama Attack) के बाद भारत की सख्ती से पाकिस्तान में महंगाई 4 साल के हाई पर पहुंच गया है. गल्फ टाइम्स के मुताबिक, फरवरी महीने में पाकिस्तान की महंगाई दर बढ़कर 8.2 फीसदी हो गई. भारत द्वारा सख्त कदम उठाए जाने से पाकिस्तानी रुपये में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है जिससे इम्पोर्ट बेस्ड इकोनॉमी में कमोडिटीज की कीमतें बढ़ी हैं.
पाकिस्तान ब्यूरो ऑफ स्टैटिस्टिक्स (PBS) की रिपोर्ट के मुताबिक, फरवरी 2019 में कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (CPI) महंगाई जनवरी महीने में सालाना आधार पर 7.19 फीसदी थी. कंज्यूमर इंफ्लेशन इस समय 2014 के लेवल पर पहुंच गया है. जून 2014 में महंगाई दर 7.19 फीसदी थी. पीबीएस के मुताबिक, फरवरी में टमाटर, अदकर, शुगर, चाय, मटन, गुड़, घी, मछली, मूंग दाल, अंडा, कुकिंग ऑयल, चावनल, दाल, दूध और गेहूं के दामों में 3.21-179.40 फीसदी तक बढ़ीं.
पाकिस्तान में महंगाई का असर उसकी मौद्रिक नीति पर भी पड़ा है. स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान ने रुपए की गिरती कीमत और कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों को देखते हुए कई बदलाव किए है. बैंक ने बीते साल जनवरी में कर्ज की दरों में भी 4.5 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी थी.