दिल्ली: कुंभ के बाद रेलवे ने होली के त्योहार को लेकर कमर कसनी शुरू कर दी है. इस दौरान होने वाली अत्यधिक भीड़ को देखते हुए रेलवे कई रूट पर होली स्पेशल ट्रेन चलाकर यात्रियों की राह आसान करेगी. मुख्य रूप से दिल्ली से लखनऊ, कटरा, बठिंडा-वाराणसी, नंगल डैम-लखनऊ के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा रेलवे ने की है.
आनंद विहार टर्मिनल-लखनऊ-आनंद विहार ट्रेन
ट्रेन संख्या 04414/04413 आनंद विहार टर्मिनल-लखनऊ-आनंद विहार टर्मिनल के बीच सप्ताह में दो दिन चलेगी. ट्रेन संख्या 04414 आनंद विहार टर्मिनल-लखनऊ 12 मार्च से 21 मार्च के बीच प्रत्येक मंगलवार व बृहस्पतिवार को रात 9:05 बजे चलेगी व अगले दिन सुबह 5:50 बजे लखनऊ पहुंचेगी.
वापसी दिशा में ट्रेन संख्या 04413 लखनऊ-आनंद विहार टर्मिनल 13 मार्च से 22 मार्च के बीच प्रत्येक बुधवार और शुक्रवार को शाम 6:50 बजे लखनऊ से चलेगी व अगले दिन तड़के 6 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी. मार्ग में यह ट्रेन गाजियाबाद, मुरादाबाद और बरेली स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.
आनंद विहार टर्मिनल-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा एसी एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या 04401 आनंद विहार टर्मिनल-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा एसी एक्सप्रेस 1 मार्च से 21 मार्च के बीच प्रत्येक सोमवार और बृहस्पतिवार को आनंद विहार से रात 11 बजे चलेगी व अगले दिन दोपहर 2 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा पहुंचेगी.
वापसी दिशा में ट्रेन संख्या 04402 श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-आनंद विहार टर्मिनल एसी एक्सप्रेस 12 मार्च से 22 मार्च के बीच प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को रात 11:30 बजे चलेगी व अगले दिन दोपहर 2:20 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी. मार्ग में यह ट्रेन गाजियाबाद, मेरठ सिटी, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, यमुनानगर जगाधरी, अंबाला छावनी, लुधियाना, जालंधर छावनी, पठानकोट छावनी, जम्मूतवी और उधमपुर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.
इसके अलावा आगामी होली पर्व को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने बठिंडा-वाराणसी-बठिंडा के बीच साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. ट्रेन संख्या 04998 बठिंडा-वाराणसी साप्ताहिक एक्सप्रेस 10 से 24 मार्च के बीच प्रत्येक रविवार को रात 8:50 बजे बठिंडा से चलेगी व अगले दिन शाम 7:20 बजे वाराणसी पहुंचेगी.
वापसी में ट्रेन संख्या 04997 वाराणसी-बठिंडा साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल 11 मार्च से 25 मार्च के बीच प्रत्येक सोमवार को रात 9:20 बजे वाराणसी से चलेगी व अगले दिन शाम 7 बजे बठिंडा पहुंचेगी. मार्ग में यह ट्रेन रामपुरा फूल, बरनाला, धुरी, पटियाला, राजपुरा, अंबाला छावनी, जगाधरी, सहारनपुर, रुड़की, लक्सर, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, लखनऊ और सुल्तानपुर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.
नंगल डैम-लखनऊ साप्ताहिक
ट्रेन संख्या 04502 नंगल डैम-लखनऊ साप्ताहिक 11 से 8 मार्च के बीच नंगल डैम से रात 11:45 बजे चलेगी व अगले दिन दोपहर 1:50 बजे लखनऊ पहुंचेगी. वापसी दिशा में ट्रेन संख्या 04501 लखनऊ-नंगल डैम साप्ताहिक स्पेशल 12 से 19 मार्च के बीच लखनऊ से रात के 9:30 बजे चलेगी व अगले दिन दोपहर 1 बजे नंगल डैम पहुंचेगी. मार्ग में रूपनगर, चंडीगढ़, अंबाला छावनी, जगाधरी, सहारनपुर, मुरादाबाद और बरेली स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में यह ट्रेन ठहरेगी.