दिल्ली: एयरफोर्स के विंग कमांडर अभिनंदन की मेडिकल जांच में यह सामने आया है कि उन्हें पैराशूट से जमीन पर लैंड करते वक्त रीढ़ की हड्डी के निचले हिस्से और पसली में चोट आई है. वह पाकिस्तान की हिरासत में 60 घंटे बिताने के बाद शुक्रवार रात भारत लौटे हैं. आर्मी के रिसर्च ऐंड रेफरल हॉस्पिटल में हुई मेडिकल जांच में चोट की बात सामने आई है. खबरों के मुताबिक एमआरआई स्कैन में कोई बग नहीं मिला है, लेकिन रीढ़ के निचले हिस्से में चोट है. माना जा रहा है कि यह चोट उन्हें मिग-21 से अलग होकर पैराशूट से जमीन पर उतरने के दौरान लगी होगी.
सेना के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पाकिस्तान से वापस लौटने के बाद विंग कमांडर को कई मेडिकल टेस्ट से गुजरना पड़ा रहा है. यह सब इसलिए किया जा रहा है कि जल्द से जल्द वे अपने काम पर लौट सकें. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक पैराशूट से नीचे लैंड करने के बाद पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के लोगों ने उन पर हमला बोल दिया था. इस दौरान उनकी पसली में चोट लग गई थी. इस दौरान उनको पसली में चोट लगने की बात सामने आई है. वायुसेना के नियम के तहत दुश्मन देश की कैद से आए हर सिपाही की ‘डीब्रिफिंग’ और ‘बग स्कैनिंग’ की जाती है.