आज हरियाणा विधानसभा भंग होने की अटकलें, लोकसभा-विधानसभा चुनाव एक साथ होने की आशंका..

शुक्रवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक होगी. जिसमें कई अहम फैसले लिए जा सकते हैं. जबकि ऐसी भी आशंका है कि नौ मार्च को देश में लोकसभा चुनाव का ऐलान हो सकता है. इस बीच दोबारा कैबिनेट की बैठक बुलाए जाने पर फिर से एक साथ चुनाव कराए जाने की अटकलों को बल दिया है. बता दें कि पिछले कुछ दिनों से हरियाणा में विधानसभा भंग होने की खबरें चल रहीं हैं. कहा जा रहा है कि विधानसभा के चुनाव लोकसभा चुनाव के साथ ही कराए जाएंगे. इन खबरों को और हवा तब मिल गई जब मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने गुरुवार को राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य से मुलाकात की.

मुख्यमंत्री खट्टर और राज्यपाल सत्यदेव नारायण की बंद कमरे में बैठक हुई. सीएम की राज्यपाल के साथ हो रही मुलाकात से एक बार फिर सियासी हलचल बढ़ी. अब राजनीतिक रूप से 8 मार्च को होने वाली हरियाणा कैबिनेट की बैठक पर सभी की नजरें टिकी हैं. राज्यपाल और मुख्यमंत्री की बैठक करीब 1 घंटा 40 मिनट तक चली. वैसे मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर कई मंचो पर विधानसभा चुनाव एक साथ न होने की बात कहते रहे है. लेकिन राजनीती में कहा जाता है कि यह किसी की सगी नहीं है बस नेताओ और पार्टियों को अपना फायदा दिखना चाहिए.

Related posts

Leave a Comment