दिल्ली का बेरोज़गार अतिथि शिक्षक बना फुटबाल, बीजेपी-आप की लड़ाई में पीसा जा रहा है शिक्षक??

दिल्ली में इन दिनों 22000 बेरोज़गार अतिथि शिक्षक सड़कों पर दर-दर की ठोकरें खा रहे है. आपको बता दे कि बीते 28 फरवरी को दिल्ली के सभी अतिथि शिक्षकों को एक झटके में बाहर कर दिया गया था. जिसे लेकर सभी अतिथि शिक्षा दिल्ली में शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया, LG  और दिल्ली के बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी के निवास के आगे धरना देने में लगे हुए है. इनकी मांग है कि इन्हे नौकरी पर बहाल करते हुए हरियाणा प्रदेश की तर्ज़ पर 58 साल की पॉलिसी बनायी जाये. लेकिन हर दरवाज़े पर उन्हें मायूसी हाथ लग रही है.

कभी दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया कहते है कि उन्होंने पॉलिसी बना दी है अब आप सभी लोग LG साहब के पास जाओ और बहकावे का लॉलीपॉप थमा देते है. अब अतिथि शिक्षक क्या करे वह उम्मीद भरी निगाहों से आठ से दस किलोमीटर का पैदल मार्च करते हुए LG साहब का दरवाज़ा खटखटाता है लेकिन वहाँ से भी एक सन्देश आता है कि हमे आम आदमी पार्टी की सरकार ने पॉलिसी नहीं भेजी है. इस बीच में अतिथि शिक्षक के रक्षक के रूप में मैदान में कूद पड़ते है दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी जो सभी को साथ लेकर पॉलिसी बनवाने की मीठी गोली नहीं गोला थमा देते है. इस बीच में एक नया मोड़ आता है जब सभी अतिथि शिक्षकों को उम्मीद केवल मनोज तिवारी से होने लगती है लेकिन मनोज तिवारी एक कद्दावर नेता है वह ऐसे ही नहीं मानने वाले थे. उन्होंने भी बड़ी चतुराई से सारी बात आम आदमी पार्टी की सरकार पर डालते हुए इस काम से पल्ला झाड़ने की कोशिश की है. लेकिन अब अतिथि शिक्षक का उम्मीद का केंद्र बिंदु मनोज तिवारी पर टिक गया है. जिसके चलते अब सभी शिक्षक मनोज तिवारी के घर के बाहर धरने पर बैठ गए है.

अब इसकी आपको वजह भी बता देते है दरअसल LG साहब पर आम आदमी पार्टी आरोप लगाती आ रही है कि वह केंद्र के कहने पर काम कर रहे है. इस दौरान शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया कहते है कि अतिथि शिक्षको का ध्यान रखते हुए पॉलिसी बना दी है और वह पॉलिसी LG साहब के ऑफिस में है. अब मनोज तिवारी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष होने के साथ सांसद भी है और अब उनका पूरा किरदार एक दमदार अभिनेता की तौर पर देखा जा रहा है. अतिथि शिक्षकों को उम्मीद है कि LG साहब उनके और उनकी पार्टी के कहने पर ही पॉलिसी को अनुमति दे सकते है. बस यही आस लेकर सभी अतिथि शिक्षक अब मनोज तिवारी के आवास पर धरना दे रहे है.

अब इन सबके मीठी वादों के बीच फस गया है दिल्ली का अतिथि शिक्षक जिसे एक द्वार से दूसरे द्वार फूटबाल की तरफ उपयोग किया जा रहा है . वही राजनैतिक पार्टिया अपनी-अपनी राजनैतिक रोटियां सेक रही है. आइये देखते है क्या क्या हुआ पूरी रिपोर्ट में…

Related posts

Leave a Comment