भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए चौथे वन डे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 4 विकेट से हरा दिया है. भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. इस मैच में भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने अपने वनडे करियर का 16वां शतक जड़ा. पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे धवन ने यह बता दिया है कि वह इस टीम का अहम हिस्सा क्यों है. एशिया कप के बाद धवन आउट ऑफ फॉर्म नजर आ रहे थे जिस वजह से प्लेइंग इलेवन में उनकी जगह पर सवाल उठने लगे थे. वहीं दूसरी तरफ धवन के पार्टनर हिटमैन रोहित शर्मा भी पिछले कुछ पारियों में बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर पा रहे थे. लेकिन मोहाली में उन्होंने पहले धीमी पारी खेलने के बाद तूफानी पारी खेली और 95 रन बनाकर आउट हुए. धवन और रोहित की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 193 रनों की साझेदारी की. मैच की बात करें तो सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (143) और रोहित शर्मा (95) के बीच पहले विकेट के लिए हुई 193 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी के दम पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 359 रनों का विशाल लक्ष्य रखा.
वही जसप्रीत बुमराह के मारक यॉर्कर टीम इंडिया के लिए बड़ा हथियार साबित होते हैं, लेकिन यह तेज गेंदबाज जरूरत पड़ने पर छक्के भी जड़ सकता है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली वनडे में उन्होंने पारी की आखिरी गेंद पर छक्का जड़कर न सिर्फ फैंस का मन मोह लिया, बल्कि कप्तान विराट कहली को भी झूमने पर मजबूर कर दिया.
वही रनो का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने शुरूआत सही बल्लेबाजी पर अच्छी पकड़ बनाए रखी. मैच को जीत की तरफ बढ़ाने में सबसे बड़ा योगदान टर्नर का रहा. एक समय तो ऐसा लग रहा था कि ऑस्ट्रेलिया टीम इस मैच को हार जाएगी लेकिन अंतिम वक्त में टर्नर की धमाकेदार बल्लेबाजी ने मैच का रुख ही बदल दिया और जीत को आस्ट्रेलिया की झोली में डाल दिया.