“जी” के चक्कर में कांग्रेस-बीजेपी दोनों ही है एक जैसी, कांग्रेस को घेरने के चलते खुद फ़स गयी बीजेपी

दिल्ली: कांग्रेस के बूथ कार्यक्रम में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को आतंकी मसूद अजहर के नाम के पीछे ‘जी’ शब्द का इस्तेमाल कर दिया. राहुल गांधी के इस बयान के बाद से ही बीजेपी उन पर निशाना साध रही है. बीजेपी के लगातार हमले के बाद अब कांग्रेस ने भी बीजेपी को जवाब दिया है. कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने मंगलवार सुबह केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद का एक वीडियो ट्वीट किया है जिसमें वह आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के सरगना हाफिज़ सईद को कथित रूप से ‘हाफिज़ जी’ कह कर संबोधित कर रहे हैं.

कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने मंगलवार सुबह केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद का एक वीडियो ट्वीट किया है, जिसमें वह आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के सरगना हाफिज़ सईद को कथित रूप से ‘हाफिज़ जी’ कह कर संबोधित कर रहे हैं.

https://twitter.com/priyankac19/status/1105296356166402048

प्रियंका चतुर्वेदी ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘उम्मीद है इस वीडियो को बीजेपी की नई वेबसाइट में अच्छी जगह मिलेगी, जब वह (वेबसाइट) ठीक हो जाएगी. बीजेपी नेतृत्व और उनका हाफिज सईद से समर्थन. इसके अलावा उन्हें वो भी याद होगा, जब उन्होंने वेद प्रकाश वैदिक को हाफिज से गले मिलने और बात करने भेजा था’ प्रियंका ने इसके अलावा एक अन्य ट्वीट में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल की वो तस्वीर भी साझा की, जिसमें वह जैश सरगना मसूद अजहर को छोड़ने जा रहे हैं. ये तस्वीर कंधार घटना के समय की है.

रविशंकर प्रसाद का ये वीडियो पिछले साल जून का है, जिस दौरान उन्होंने कांग्रेस को घेरने के लिए की गई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में हाफिज सईद को हाफिज जी कहा था. आपको बता दें कि सोमवार को कांग्रेस के बूथ कार्यक्रम में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आतंकी मसूद अजहर के नाम के पीछे ‘जी’ शब्द का इस्तेमाल कर दिया. राहुल गांधी का ये वीडियो खुद मोदी सरकार की मंत्री स्मृति ईरानी ने पोस्ट किया था. जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी की तुलना पाकिस्तान से कर डाली. स्मृति ईरानी ने राहुल का वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, ‘राहुल गांधी और पाकिस्तान के बीच क्या समानता है? उनका आतंकियों के लिए प्यार. कृपया आतंकवादी मसूद अजहर के लिए राहुल जी की श्रद्धा पर ध्यान दें.’

Related posts

Leave a Comment