लोकसभा चुनाव में गठबंधन का रहेगा बोलबाला, कई राज्यों में बीजेपी-कांग्रेस में रहेगी सीधी टक्कर…

लोकसभा चुनावों की घोषणा के बाद देश में गठबंधनों की तस्वीर करीब-करीब साफ हो गई है. कई राज्यों में गठबंधन में सीटों को लेकर भले ही अंतिम फैसला न हो पाया हो, लेकिन कौन किसके साथ होगा ये साफ हो गया है. कांग्रेस दिल्ली और उत्तर प्रदेश में क्षेत्रीय दलों से गठबंधन को लेकर मना कर चुकी है, लेकिन कई मोर्चे पर गठबंधन की कोशिश की खबरें अभी भी आ रही हैं. देश भर में लोकसभा चुनाव की जो तस्वीर दिख रही है उसमें एनडीए का कुनबा यूपीए से बड़ा दिख रहा है और ज्यादातर राज्यों में एडीए का सीधा मुकाबला यूपीए, कांग्रेस या किसी तीसरे गठबंधन से है.

8 राज्य की 116 सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर
मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, गोवा उत्तराखंड, असम ये आठ ऐसे राज्य हैं, जहां कांग्रेस और बीजेपी में आमने-सामने की टक्कर है. इसके साथ केंद्रशासित प्रदेशों में भी बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने है. केंद्रशासित प्रदेशों की 6 लोकसभा सीटों को जोड़ लें तो सीटों की संख्या 122 पहुंच जाती है, यानी बीजेपी बनाम कांग्रेस की ये लड़ाई लोकसभा की एक चौथाई सीटों से कम पर ही आमने-सामने दिख रही है.

5 राज्य, 169 सीटों पर एनडीए बनाम यूपीए मुकाबला
महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडू, बिहार और झारखंड ये पांच राज्य हैं, जहां एनडीए बनाम यूपीए मुकबला है. महाराष्ट्र में जहां बीजेपी शिवसेना साथ है, वहीं काग्रेस एनसीपी के साथ है, तमिलनाडू में कांग्रेस डीएमके साथ है तो बीजेपी एआईएडीएमके के साथ बिहार और झारखंड में यूपीए में जहां आरेजेडी, आरएलएसपी, जेएमएम जैसे दल हैं. वहीं एनडीए में जेडीयू-एलजेपी जैसा राजनीतिक पार्टियां हैं, यानी इन 169 सीटों पर भी मुकबला आमने-सामने हैं.

Related posts

Leave a Comment