न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च में मस्जिद में चली अंधाधुंध गोलियां, 9 लोगो की मौत

न्यूजीलैंड के शहर क्राइस्टचर्च में स्थित दो मस्जिद में बंदूकधारियों ने अंधाधुंध गोलियां बरसाईं हैं. स्थानीय मीडिया ने फिलहाल 9 लोगों के मारे जाने की बात कही है. हालांकि अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. स्थानीय प्रशासन ने लोगों से घरों के अंदर रहने की अपील की है. क्योंकि शहर में हमलावर अब भी सक्रिय हैं. घटना को तब अंजाम दिया गया जब मुस्लिम समुदाय के लोग नमाज पढ़ रहे थे.

एक संदिग्ध को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है लेकिन माना जा रहा है कि बहुत से और बंदूकधारी सक्रिय हैं. पुलिस ने लोगों से कहा कहा है कि वह आज रात को मस्जिद न जाएं. प्रधानमंत्री जेसिंडा ने घटना को लेकर ब्यान दिया है. उन्होंने कहा, ‘यह न्यूजीलैंड के एक काले दिन में से एक है. यह हिंसा का एक अभूतपूर्व कार्य था. पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है लेकिन मुझे उसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है’

जिस समय यह घटना हुई उस समय बांग्लादेश की क्रिकेट टीम भी वहीं पर मौजूद थी. मस्जिद में सक्रिय बंदूकधारी की जानकारी मिलते ही सभी खिलाड़ी बाकी लोगों के साथ मस्जिद से सकुशल बाहर निकल आए.

सभी को पास के पार्क के साथ वाले रास्ते से वापस ओवल मैदान की तरफ लाया गया. इस घटना को लेकर बांग्लादेश क्रिकेट टीम के एक खिलाड़ी मोहम्मद इस्लाम ने ट्वीट किया है. इस्लाम ने लिखा, ‘बांग्लादेश की टीम हेगले पार्क के पास एक मस्जिद से बाहर निकल गई जहां सक्रिय बंदूकधारी मौजूद थे. वह हेगले पार्क से ओवल की तरफ बाहर निकले’ न्यूजीलैंड पुलिस का कहना है कि हमलावर अब भी सक्रिय हैं. इसी बीच क्राइस्टचर्च की दूसरी मस्जिद में भी फायरिंग शुरू हो गई है.

एक प्रत्यक्षदर्शी लेने पेनेहा ने कहा कि उसने एक शख्स को काले रंग के कपड़ों में मस्जिद अल नूर के अंदर प्रवेश करते हुए देखा था. इसके बाद उसने कई दर्जनों राउंड गोलियों की आवाज सुनी. डर के मारे कुछ लोग मस्जिद से बाहर निकलते हुए दिखाई दिए. उन्होंने बताया कि उन्होंने पुलिस के आने से पहले बंदूकधारी को वहां से भागते हुए देखा. पेनेहा ने कहा कि वह मदद के लिए मस्जिद में गए जहां उन्होंने हर तरफ मृत लोगों को देखा.

न्यूजीलैंड की वेबसाइट स्टफ के अनुसार घटना में 9 लोगों की मौत हो गई है. स्कूल और इमारतों को बंद कर दिया गया है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बंदूकधारियों के पास ऑटोमैटिक राइफल है. घटनास्थल पर भारी मात्रा में पुलिस मौजूद है.।

Related posts

Leave a Comment