लखनऊ: चुनावी माहौल के बीच समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने एक चौंकाने वाला बयान दिया है. रामगोपाल यादव ने पुलवामा में CRPF जवानों के काफिले पर हुए आतंकी हमले को साजिश करार दिया है. उन्होंने कहा कि वोट की खातिर जवानों को मार दिया गया. जब सरकार बदलेगी तब इस प्रकरण की जांच की जाएगी, तब बड़े-बड़े लोग इसमें फंसेंगे. रामगोपाल यादव ने गुरुवार को सेफई में होली समारोह में बोलते हुए कहा, “पैरामिलिट्री फोर्स सरकार से दुखी है. वोट के लिए जवान मार दिए गए. जम्मू-श्रीनगर के बीच चेकिंग नहीं की थी. जवानों को साधारण बस में भेजा गया, ये साजिश थी.”
इससे आगे उन्होंने कहा, “ इस साजिश के बारे में अभी कुछ नहीं कहना चाहता, जब सरकार बदलेगी, इस मामले की जांच होगी और बड़े-बड़े लोग फंसेंगे.” बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को जम्मू से श्रीनगर जा रहे सीआरपीएफ जवानों के काफिले पर आतंकी हमला हुआ था. विस्फोटक से भरी एक कार ने जवानों के काफिले के वाहन में टक्कर मारी थी, जिसमें 40 जवान शहीद हो गए थे.