भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर हुए बीजेपी में शामिल, दिल्ली से लड़ सकते है लोकसभा का चुनाव..

दिल्ली: लोकसभा चुनावों से पहले भारतीय जनता पार्टी में आज एक और सितारा शामिल हो गया है. भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर गौतम गंभीर आज बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली है. अब से कुछ देर पहले गौतम गंभीर ने दिल्‍ली स्थित भारतीय जनता पार्टी के मुख्‍यालय में पार्टी की सदस्‍यता ग्रहण की. इस अवसर पर वित्‍त मंत्री अरुण जेटली भी मौजूद थे. दरअसल पिछले काफी वक्त से गंभीर के भाजपा में शामिल होने की खबरें आ रही थीं. खबरों के मुताबिक गंभीर को दिल्‍ली की किसी एक लोकसभा सीट से भाजपा का प्रत्‍याशी भी घोषित किया जा सकता है.

राजनीति में शामिल होने की अटकलों के बीच कुछ दिन पहले ही गौतम गंभीर ने कहा था कि अभी उन्होंने इस बारे में सोचा नहीं है. उन्होंने कहा, ”पूरी जिंदगी मैं क्रिकेट खेलता रहा. मैंने लोगों से सुना है कि पूर्णकालिक राजनीति इंसान को बदल देती है. मेरी दो छोटी-छोटी बेटियां है और मुझे उनके साथ समय बिताना है. मैंने भी अटकलें सुनी हैं, लेकिन मैं फिलहाल आईपीएल के दौरान स्टार स्पोटर्स पर कमेंट्री कर रहा हूं’

Related posts

Leave a Comment