दिल्ली : बीजेपी ने देर रात लोकसभा चुनावों के लिए अपनी तीसरी लिस्ट जारी कर दी है. इसके जरिए आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र और ओडिशा की सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है. ओडिशा की पुरी सीट से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चुनाव लड़ने की अटकलें भी बीजेपी ने खत्म कर दीं क्योंकि वहां से पार्टी प्रवक्ता संबित पात्रा को टिकट दिया गया है.
लिस्ट में कुल 36 उम्मीदवारों के नाम हैं. इनमें 23 उम्मीदवार आंध्र प्रदेश के हैं जहां पहले चरण में 11 अप्रैल को मतदान होगा, महाराष्ट्र के 6 उम्मीदवार और ओडिशा के 5 उम्मीदवारों के नाम है. इसके अलावा असम और मेघालय के लिए भी एक-एक नाम हैं. बीजेपी को उम्मीद है कि इस बार ओडिशा के नतीजे दिल्ली की सत्ता का रास्ता आसान कर सकते हैं इसीलिये सबसे महत्वपूर्ण सीट पर संबित पात्रा को मैदान में उतार दिया है. संबित पात्रा एक MBBS फिज़िशयन हैं और 2002 में ओडिशा की उत्कल यूनिवर्सिटी से सर्जरी में मास्टर्स कर चुके हैं.
2003 में UPSC की परीक्षा पास करके दिल्ली के हिंदूराव अस्पताल में प्रैक्टिस शुरू की. 2012 में दिल्ली के कश्मीरी गेट से MCD का चुनाव लड़ा लेकिन हार गए. 2010 में दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता बने और 2014 में उन्हें प्रमोशन मिला और बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाए गए.
लोकसभा चुनाव के अलावा बीजेपी ने तीन राज्यों के विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों के नाम भी घोषित किये हैं. आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 51 उम्मीदवारों, ओडिशा विधानसभा चुनाव के लिए 22 उम्मीदवारों और मेघालय के सेलसेला विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के लिए एक उम्मीदवार की लिस्ट जारी की है. बता दें कि बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए दो दिन पहले 184 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी.