बेंगलुरु: लोकसभा चुनाव के मतदान से पहले कर्नाटक में जनता दल सेक्युलर के एक विधायक ने पीएम नरेंद्र मोदी के समर्थकों के खिलाफ एक विवादित टिप्पणी की है. खबरों के मुताबिक जेडीएस विधायक एम शिवालिंगे गौड़ा ने रविवार को एक बयान देते हुए कहा है कि लोग उन समर्थकों को जोरदार तमाचा जड़ दें जो आपसे पीएम मोदी के समर्थन में वोट मांगने आएं. वहीं बीजेपी ने इस बयान की निंदा करते हुए यह दावा किया है कि जेडीएस विधायक ने अपने समर्थकों को प्रधानमंत्री पर पत्थर फेंकने के लिए भी कहा है.
दरअसल विधायक एम शिवालिंगे गौड़ा ने रविवार को आरासिकेरे में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए एक विवादित टिप्पणी की थी. विधायक ने अपने बयान में कहा,’मोदी स्विस बैंक में रखा कालाधन वापस लाने में नाकाम रहे और उन्होंने देश के हर व्यक्ति को 15 लाख रुपये देने का वादा भी पूरा नहीं किया. ऐसे में जब भी कोई मोदी का जाप करते हुए आपसे वोट मांगने आए, उसे जोरदार तमाचा जड़ दें’
बीजेपी ने की बयान की निंदा
गौड़ा के इस बयान की निंदा करते हुए बीजेपी के प्रवक्ता और विधायक सुरेश कुमार ने बयान की निंदा करते हुए कहा कि गौड़ा मोदी के खिलाफ हिंसा भड़का रहे हैं. सुरेश ने कहा,’अरासिकेरे के विधायक ने अपने समर्थकों को नरेंद्र मोदी पर पत्थर फेंकने के लिये कहा. इससे पहले भी कई नेताओं ने आपत्तिजनक बयान दिए हैं और यह उनकी घृणा को दर्शाता है’.
कांग्रेस नेता तारिक अनवर ने भी की थी टिप्पणी
बता दें कि हाल ही में कांग्रेस नेता तारिक अनवर ने पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ विवादित टिप्पणी की थी. पीएम द्वारा वंशवाद की आलोचना करते हुए एक लेख लिखे जाने पर कांग्रेस नेता तारिक अनवर ने एक विवादित बयान दिया था. तारिक अनवर ने इस लेख पर टिप्पणी करते हुए कहा कि पीएम ने यह बयान इसलिए दिया है, क्योंकि उनका खुद का कोई वंश नहीं है.