अवतार सिंह भड़ाना बने कांग्रेस के स्टार प्रचारक, उत्तर प्रदेश के लिए स्टार प्रचारकों की सूची में हुए शामिल

दिल्ली: लोकसभा चुनाव में पार्टी के प्रचार के लिए कांग्रेस ने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. इस सूची में 40 लोगों को शामिल किया गया है. स्टार प्रचारकों की सूची में यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के अलावा पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को जगह मिली है. पार्टी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया जैसे युवा चेहरों को भी स्टार प्रचार की सूची में जगह दी है. वही फरीदाबाद के पूर्व सांसद और बीजेपी छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए अवतार सिंह भड़ाना पर भी कांग्रेस पार्टी ने भरोसा जताया है. उन्हें गुज्जर बाहुल्य इलाकों का जिम्मा सौंपा गया है. इसके अलावा सचिन पायलट, नवजोत सिंह सिद्धू, आरपीएन सिंह, जतिन प्रसाद, गुलाम नवी आजाद को भी शामिल किया गया है.

स्टार प्रचारकों की सूची में कांग्रेस ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पाटीदार नेता हार्दिक पटेल को भी जगह दिया गया है. इसके अलावा अपनी शायरी और कविताओं के जरिए युवाओं में खास पहचान बना चुके इमरान प्रतापगढ़ी को भी स्टार प्रचारकों में जगह मिली है.

Related posts

Leave a Comment