परिवर्तन यात्रा में उमड़ा तिगांव में जनसैलाब, भीड़ को देखकर भुपिंद्र हुड्डा ने थपथपाई ललित नागर की पीठ

फरीदाबाद: रविवार को फरीदाबाद में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव व हरियाणा प्रभारी गुलाम नबी आजाद की अगुवाई में चल रही परिवर्तन यात्रा का समापन हुआ. यात्रा का पड़ाव जब तिगांव की अनाज मंडी पहुँचा तो गुलाम नवी आज़ाद ने कहा कि इस भीड़ को देखकर अब लगता है कि परिवर्तन होके रहेगा. इस दौरान हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भुपिंद्र सिंह हुडा ने भीड़ को देखने के बाद तिगांव विधानसभा के कांग्रेस से विधायक ललित नागर की पीठ थपथपाई. साथ ही प्रदेश के कांग्रेस अध्यक अशोक तंवर भीड़ को देखकर काफी गद गद नज़र आ रहे थे.

परिवर्तन यात्रा सूरजकुंड, आंखिर चौक, नीलम चौक, राजीव गाँधी चौक, अनाज मंडी ओल्ड फरीदाबाद, डिस्ट्रिक्ट कोर्ट, अनाज मंडी तिगांव, बल्लभगढ़, जेसीबी चौक फरीदाबाद, झाड़सेतली, सिकरी, दीप फार्म हाउस, विष्णु गार्डन फिरोजपुर, पुष्पा कॉम्प्लेक्स पलवल, होती हुई अन्त में ऊटावड़ा (हथीन) में समाप्त हुई.

इस मौके पर गुलाम नवी आज़ाद ने कहा है कि हरियाणा कांग्रेस के तमाम बड़े नेताओं ने जिस तरह एकजुटता दिखाई है और परिवर्तन यात्रा को जनता ने बढ़ चढ़कर समर्थन दिया है वो इस बात का सूचक है कि लोकसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी सभी सीटों पर बड़ी जीत हासिल करेंगी. आजाद ने कहा कि परिवर्तन यात्रा अपने मकसद में कामयाब रही है. हरियाणा के सभी नेता एक साथ रथ में बैठे, एक साथ रुके, एक साथ खाना खाया और सब की एक ही भाषा रही. सभी नेताओं ने एक दूसरे के लिए वोट मांगे. हरियाणा के कांग्रेस विरोधी दलों को निराशा हाथ लगी जो रोज यह दुष्प्रचार करते थे कि कांग्रेस गुटों में बटी है.

इस दौरान भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि राहुल गांधी के निर्देश और गुलाम नबी आजाद के आह्वान पर आज पूरे हरियाणा कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता एकजुट होकर प्रदेश में परिवर्तन करके रहेंगे और सभी लोकसभा सीट जीतेंगे. उन्होंने कहा कि परिवर्तन यात्रा की कामयाबी ने भाजपा और इनेलो को हिलाकर रख दिया है. हरियाण में जब 2005 में कांग्रेस की सरकार बनी तो फरीदाबाद, पलवल के सब लोग यह कहते थे कि इनेलो भाजपा सरकार ने फरीदाबाद को फकीराबाद बना दिया. हमने आते ही वो तस्वीर बदली और फरीदाबाद को फिर से फरीदाबाद होने का गौरव प्रदान किया.

उन्होंने बताया कि अपने कार्यकाल में फरीदाबाद में मेडिकल कॉलेज, नया बाईपास, आईएमटी, बदरपुर फ्लाईओवर, ग्रेटर फरीदाबाद को विकसित करने के साथ बल्लभगढ़ तक मेट्रो लाने का काम किया गया. पलवल को जिला बना पलवल, हथीन, होडल में मिनी सचिवालय, पलवल में डॉ भीमराव अंबेडकर कॉलेज, हथीन में गवर्मेन्ट कॉलेज, होडल में 22.68 करोड़ की लागत से कॉलेज की नई बिल्डिंग, होडल में 100 एकड़ में अनाज मंडी, होडल के मीरपुर में 220 केवीए सब स्टेशन, हथीन- हसनपुर रोड़ पर रेलवे ओवरब्रिज समेत ढेरों काम किये. जबकि हरियाणा भाजपा ने 2014 में प्रदेश के लोगों से 154 वायदे किये पर पूरा एक भी नहीं किया.

 

Related posts

Leave a Comment