दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को विशाखापत्तनम में कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव के लिए नई दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) के साथ गठबंधन करने से इनकार कर दिया है. हवाईअड्डे पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान ‘आप’ प्रमुख ने कहा कि उन्होंने हाल ही में राहुल गांधी से मुलाकात की थी. कांग्रेस अध्यक्ष ने ‘आप के साथ चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया’ दिल्ली कांग्रेस की अध्यक्ष शीला दीक्षित के उनसे संपर्क ना करने के बयान पर केजरीवाल ने कहा, ‘हमने राहुल गांधी से मुलाकात की थी. दीक्षित इतनी महत्वपूर्ण नेता नहीं हैं’ केजरीवाल लोकसभा चुनाव में भाजपा को सत्ता से दूर रखने के लिए लगातार कांग्रेस से गठबंधन करने की अपील कर रहे हैं.
बता दें कि रविवार को सुबह ही दिल्ली में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष शीला दीक्षित ने गठबंधन को लेकर सवाल पूछे जाने पर कहा था कि आज शाम या कल तक स्थिति स्पष्ट हो जाएगी.उन्होंने यह भी स्पष्ट किया था कि गठबंधन पर सोमवार को आधिकारिक घोषणा होगी.
आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन की संभावनाओं पर पेच फंसने के बीच कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की चयन की प्रक्रिया भी तेज कर दी है. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा गठित स्क्रीनिंग कमेटी की पहली बैठक भी हो चुकी है. प्रदेश कांग्रेस पार्टी ने सभी सात सीटों के लिए संभावित उम्मीदवारों का पैनल भी तैयार कर लिया है. लोकसभा की हर सीट पर तीन से चार नामों का पैनल तैयार किया गया है.
इस बीच आप विधायक अलका लांबा ने भाजपा पर तंज कसा है. उन्होंने एक ट्वीट कर लिखा, ‘आप दो से अधिक देना नहीं चाहती, कांग्रेस तीन से कम पर कोई समझौता करने के लिए तैयार नहीं. भाजपा बेचारी इंतजार में सूखे जा रही है, चाह कर भी उम्मीदवार घोषित नहीं कर पा रही.