लोकसभा चुनाव से पहले फेसबुक की बड़ी कार्यवाही, कांग्रेस से जुड़े 687 अकाउंट को हटाया…

दुनिया की सबसे बड़ी सोशल मीडिया वेबसाइट फेसबुक ने भारत में आम चुनाव से पहले बड़ा कदम उठाया है. फेसबुक देश की प्रमुख विपक्षी पार्टी कांग्रेस से जुड़े 600 से अधिक अकाउंट और लिंक वेबसाइट से हटाने जा रही है. समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार फेसबुक ने कांग्रेस से जुड़े 687 पेज और लिंक हटा रही है. इसके अलावा फेसबुक ने पाकिस्‍तानी सेना के कर्मचारियों के 103 अकाउंट भी बंद किए हैं.

फेसबुक ने एक बयान में कहा कि इसकी जांच में पाया गया कि यूजर्स ने नकली अकाउंट का इस्तेमाल किया और अपने कंटेंट का प्रसार करने और एंगेजमेट बढ़ाने के लिए विभिन्न ग्रुप में शामिल हुए. उनके पोस्ट में स्थानीय समाचार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) जैसे राजनीतिक विरोधियों की आलोचना शामिल है.

फेसबुक पर साइबरस्पेस पॉलिसी के प्रमुख नथानिएल ग्लीइकर ने एक बयान में कहा “इस कोशिश के पीछे के लोगों ने अपनी पहचान छिपाने की कोशिश की, हमारी समीक्षा में पाया गया कि यह एक कांग्रेस (भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस) की आईटी सेल से जुड़े व्यक्तियों से जुड़ा था”

ग्लीइकर ने कहा कि फेसबुक उनके व्यवहार के आधार पर खातों को हटा रहा है, न कि उनके द्वारा पोस्ट की गई सामग्री के आधार पर. मालूम हो कि इस बार 11 अप्रैल से 19 मई के बीच सात चरणों में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होना है। वहीं चुनावी नतीजे 23 मई को घोषित किए जाएंगे

Related posts

Leave a Comment