दिल्ली: चुनाव आयोग राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह की राष्ट्रपति से शिकायत कर सकता है. चुनाव आयोग की आज मीटिंग है. खबर है कि इस मीटिंग में कल्याण सिंह पर फैसला लिया जाएगा. बता दें कि कल्याण सिंह ने मोदी को वोट देने की अपील की थी. कल्याण सिंह ने 23 मार्च को उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में कहा था, ”हम सभी लोग बीजेपी के कार्यकर्ता हैं और इस नाते से हम जरूर चाहेंगे कि बीजेपी विजयी हो. सब चाहेंगे कि एक बार फिर से केंद्र में मोदीजी प्रधानमंत्री बनें. मोदीजी का प्रधानमंत्री बनना देश के लिए आवश्यक है, समाज के लिए आवश्यक है”
कल्याण सिंह के इस बयान पर राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने कहा था कि राज्यपाल से पार्टियों की राजनीति से ऊपर उठकर काम करने की उम्मीद की जाती है. उन्होंने ट्वीट कर कहा था, ”राज्यपाल का पद एक संवैधानिक पद होता है. एक लोकतंत्र में राज्यपाल से निष्पक्षता और सभी पार्टियों से दूरी बरकरार रखने की उम्मीद की जाती है”