हार्दिक पटेल को सुप्रीम कोर्ट ने दिया बड़ा झटका, लोकसभा चुनाव लड़ने पर अटक सकता है मामला…

दिल्ली: लोकसभा चुनावों में ताल ठोकने की तैयारी कर रहे कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल को बड़ा झटका लगा है. हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए गुजरात के युवा नेता हार्दिक की सजा निलंबित करने की अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट ने जल्द सुनवाई से इंकार कर दिया है. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से विसनगर दंगा मामले में दोषी ठहराए जाने के फैसले पर रोक लगाने की मांग थी. आपको बता दें कि जनप्रतिनिधित्व कानून के चलते 2 साल की सजा पाने वाले हार्दिक अभी चुनाव लड़ने के अयोग्य हैं. गुजरात में 4 अप्रैल को नामांकन की आखिरी तारीख है, ऐसे में हार्दिक का चुनाव लड़ पाना मुश्किल नजर आ रहा है.

आपको बता दें कि हार्दिक पटेल ने 2015 के विसपुर दंगा मामले में उन्हें दोषी ठहराये जाने के फैसले पर रोक लगाने की अर्जी खारिज करने के गुजरात उच्च न्यायालय के आदेश को सोमवार को उच्चतम न्यायालय में चुनौती दी. पटेल के वकील उच्च न्यायालय के 29 मार्च के आदेश पर रोक लगाने की मांग की थी, जो उनके लोकसभा चुनाव लड़ने के रास्ते में आड़े आ रहा है. हालांकि पटेल को राहत न देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले की तत्काल सुनवाई से इनकार कर दिया.

Related posts

Leave a Comment