जम्मू-कश्मीर में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह बुधवार को उधमपुर सीट से पार्टी प्रत्याशी डॉ.जितेंद्र सिंह व जम्मू से जुगल किशोर के समर्थन में दो रैलियों को संबोधित किया. यह रैलियां राजोरी जिले के सुंदरबनी के ठंडा पानी व उधमपुर के सुभाष स्टेडियम में हुई हैं. जम्मू-कश्मीर में शाह का यह पहला चुनावी दौरा था. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस, नेकां और पीडीपी पर जमकर निशाना साधा. साथ ही कांग्रेस के मेनिफेस्टो पर भी कई सवाल उठाएं.
अमित शाह ने सुंदरबनी में अपने संबोधन में कहा कि ‘यदि आप नरेंद्र मोदी सरकार चुनते हैं, तो अगले 5 वर्षों में हम देश से हर एक घुसपैठियों को बाहर निकाल देंगे. घुसपैठिए हमारे देश को दीमक की तरह खा रहे हैं. वे जम्मू की जनसांख्यिकी बदलना चाहते हैं. जब तक भाजपा सरकार है, हम ऐसा नहीं होने देंगे. अमित शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘एयरस्ट्राइक राहुल बाबा को हजम नहीं हो रही है. उनके गुरु सैम पित्रोदा कहते हैं कुछ लोगों की हरकतों के कारण देश पर हमला नहीं करना चाहिए” अमित शाह ने सैम पित्रोदा पर निशाना साधते हुए पुछा कि “क्या पाकिस्तान वाले आपके चचेरे भाई लगते हैं?
अमित शाह ने उधमपुर में अपने संबोधन में कहा कि ‘महबूबा और उमर चाहते हैं कि जम्मू-कश्मीर में अलग प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति हो, मगर जब तक बीजेपी है हम यह होने नहीं देंगे’ उन्होंने कहा कि ‘उमर अब्दुल्ला कहते हैं कि मोदी 35ए को न छुए, वरना जम्मू कश्मीर में अलग प्रधानमंत्री बनाना पड़ेगा. क्यों भाई आप बना दोगे क्या, आप बनाओगे तो हम चुप बैठेंगे. उमर अब्दुल्ला कान खोल कर सुन लें जब तक भाजपा है जम्मू कश्मीर को देश से कोई अलग नहीं कर सकते है. उमर महबूबा, राहुल बाबा कान खोल कर सुन ले जम्मू-कश्मीर के अंदर अलग प्रधानमंत्री देखने के सपने कभी पूरे नहीं होंगे’