टिकट मिलते ही वार्ड नंबर 23 पहुँचे कृष्णपाल गुज्जर, कार्यकर्ताओं के बीच मनाया बीजेपी का स्थापना दिवस..

फरीदाबाद: शनिवार को बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की 18वीं लिस्ट जारी की. जिसमे फरीदाबाद से बीजेपी के सांसद कृष्णपाल गुज्जर को फिर से टिकट दी गयी है. टिकट मिलने की सूचना मिलते ही बीजेपी के सभी दफ्तरों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी. बीजेपी कार्यालयों में ढोल-नगाड़े के साथ लड्डू बांटने का सिलसिला जारी रहा. वहीं आज बीजेपी का स्थापना दिवस भी है और इस मौके पर कृष्णपाल गुज्जर वार्ड नंबर 23 के पूर्व पार्षद और लोकसभा निगरानी कमेटी के चेयरमैन ओमप्रकाश रेक्सवाल के दफ्तर पर स्थापना दिवस मनाने पहुँचे. इस मौके पर कृष्णपाल गुज्जर ने सभी को स्थापना दिवस की बधाई देते हुए कहा है कि यह चुनाव कृष्णपाल का नहीं है यह नरेंद्र मोदी का चुनाव है. देश को मज़बूत प्रधानमंत्री चाहिए या फिर मनमोहन सिंह जैसे मज़बूर प्रधानमंत्री. साथ ही उन्होंने कहा है कि मैं पार्टी के सभी आलाधिकारियों को धन्यवाद देना चाहता हूँ जिन्होंने मुझपर फिर से भरोसा जताया है.

इस दौरान फरीदाबाद लोकसभा निगरानी कमेटी के चेयरमैन ओमप्रकाश रेक्सवाल ने कृष्णपाल गुज्जर को टिकट मिलने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा है कृष्णपाल गुज्जर ज़मीन से जुड़े कार्यकर्त्ता है, वह नेता बाद में है कार्यकर्त्ता पहले है इसलिए पार्टी ने उन्हें फिर से टिकट दी है. पार्टी ने कार्यकर्त्ता और जनता की भावनाओ को ध्यान में रखते हुए उन्हें टिकट दी है. साथ ही रेक्सवाल का कहना है कि पार्टी में टिकट वितरण का कार्यक्रम ऊपर से नहीं होता है वह जनता की भावनाओ को ध्यान में रखते हुए किया जाता है. कृष्णपाल गुज्जर ने जितने काम अपने पांच साल के कार्यकाल के दौरान किये है उतने काम पिछले पचास साल में नहीं हुए है.

आपको बता दें कि पिछले कई दिनों से कृष्णपाल गुज्जर को टिकट ना दिए जाने के चलते फरीदाबाद शहर में एक नारा चल रहा था ” मोदी तुझसे बैर नहीं-कृष्णपाल तेरी खैर नहीं”. ओमप्रकाश रेक्सवाल इस मुद्दे पर कहा है कि इसके पीछे सीधे-सीधे कांग्रेस का धड़ा था, कांग्रेस के लोग डरे हुए है उन्हें मालूम है कि कृष्णपाल गुज्जर को फरीदाबाद से हराना संभव नहीं है. यह उनका एक षड्यंत्र था वह सभी लोग नहीं चाहते थे कि कृष्णपाल गुज्जर को फिर से टिकट मिले. इस षड्यंत्र में किसी भी जनता या भाजपा कार्यकर्त्ता का कोई लेना देना नहीं था.

Related posts

Leave a Comment