शरद पवार का मोदी पर पलटवार, कहा जिसे खुद नहीं पता कि उसका परिवार कहां हैं, वह दूसरों पर उंगली उठा रहा है.

पुणे: राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी प्रमुख शरद पवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर कहा है कि उन्हें परिवार का कोई अनुभव नहीं है. वे तो यह भी नहीं जानते कि वर्तमान में उनके परिजन कहां हैं? मोदी ने 1 अप्रैल को वर्धा में हुई रैली में कहा था कि पवार, राकांपा पर अपनी पकड़ खोते जा रहे हैं. उन्हें पारिवारिक कलह का सामना करना पड़ रहा है. मोदी ने यह भी कहा था, ”पवार का भतीजा अजीत पार्टी पर अपना नियंत्रण बनाने का प्रयास कर रहा है. इसी कारण टिकट बांटने में भी राकांपा को मुसीबत का सामना करना पड़ा”

शनिवार को जवाबी हमले में पवार ने कहा, ”प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्धा में हुई रैली में कहा कि पवार परिवार में विवाद चल रहे हैं. अजीत ने पूरा नियंत्रण अपने हाथों में ले लिया है. पवार परिवार अब बहुत ज्यादा समय तक साथ नहीं रहेगा. इस पर मैं उन्हें कहना चाहता हूं कि हम भाई ऐसे माहौल में पले-बढ़े हैं, जहां हमारी मां ने हमें सदाचार सिखाया है”

पवार ने कहा- गांधी परिवार के बाद मेरा परिवार भी निशाने पर
पवार ने कहा, ”एक व्यक्ति जिसे परिवार का कोई अनुभव नहीं, जिसे खुद नहीं पता कि उसका परिवार कहां हैं, वह दूसरों पर उंगली उठा रहा है. अब तक लोग अपनी हार को छिपाकर गांधी परिवार को निशाना बना रहे थे. अब मेरा परिवार भी इस सूची में शामिल हो गया है”

Related posts

Leave a Comment