पिथौगराढ़: उत्तराखंड के पिथौगराढ़ से लगी नेपाल सीमा शाम पांच बजे सील कर दी जाएगी. अंतरराष्ट्रीय झूलापुल भी इस दौरान बंद रहेंगे. 11 अप्रैल को मतदान समाप्ति के बाद शाम पांच बजे से सीमा पर आवागमन शुरू हो सकेगा. जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने बताया कि पहले जिले से लगी नेपाल की सीमा को मतदान से 48 घंटे पूर्व सील करने की जानकारी दी गई थी. भारत निर्वाचन आयोग से प्राप्त संशोधित निर्देश पर अब नेपाल सीमा 72 घंटे पहले सील कर दी जाएगी. इसकी पूरी तैयारी कर ली गई है.
आपको बता दे कि लोकसभा चुनाव सात चरणों में होंगे जिसका पहला चरण 11 अप्रैल को शुरू हो रहा है. जानिए पहले चरण में कहाँ कहाँ होंगे लोकसभा के चुनाव:
पहला चरण- 11 अप्रैल- 20 राज्यों की 91 सीटों- आंध्र प्रदेश 25, अरुणाचल 2, असम 5, बिहार 4, छत्तीसगढ़ 1, जम्मू-कश्मीर 2, महाराष्ट्र 7, मणिपुर 1, मेघालय 1, मिजोरम 1, नागालैंड 1, ओडिशा 4, सिक्किम 1, तेलंगाना 17, त्रिपुरा 1, उत्तर प्रदेश 8, उत्तराखंड 5, पश्चिम बंगाल 2, अंडमान निकोबार 1 , लक्षद्वीप 1