सुप्रीम कोर्ट ने दिया ममता बनर्जी को झटका, लगाया 20 लाख रुपये का जुर्माना

दिल्ली: लोकसभा चुनावों के पहले चरण के मतदान के बीच बड़ी खबर यह आई कि सुप्रीम कोर्ट ने पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी सरकार को तगड़ा झटका दिया. फिल्म ‘भविष्येर भूत’ पर प्रतिबंध लगाए जाने के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने ममता सरकार को फटकार लगाकर 20 लाख रुपये का जुर्माना ठोका.

सुप्रीम कोर्ट ने ममता बनर्जी सरकार को निर्देश दिया कि वो बांग्ला फिल्मकार अनिक दत्त और सिनेमाहॉल के मालिकों को 20 लाख रुपये दें. अस्ल में, पश्चिम बंगाल में ‘भविष्येर भूत’ पर बिना किसी ठोस कारण के प्रतिबंध लगाए जाने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई थी. गौरतलब है कि इस फिल्म में कथित तौर पर राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल काग्रेस समेत अन्य राजनीतिक पार्टियों पर कटाक्ष किया गया था. इसी वजह से पिछले महीने फिल्म रिलीज़ होने के एक दिन बाद इसे राज्य भर से हटा दिया गया था.

इस फिल्म के निर्देशक अनिक दत्त का दावा था कि सिनेमाघरों से उनकी फिल्म को ममता बनर्जी के आदेशों के बाद हटाया गया था. बाद में, पश्चिम बंगाल सरकार के इस कदम के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी. दूसरी ओर, सिनेमा हॉल प्रबंधन की ओर से कहा गया था कि ‘ऊपर से आदेश है’ लेकिन, यह किसी ने नहीं बताया कि आदेश किसका था.

Related posts

Leave a Comment