दिल्ली: कांग्रेस और आप के बीच के गठबंधन की तस्वीर पूरी तरार अब साफ़ हो चुकी है. दोनों पार्टिया आपस में गठबंधन नहीं करेंगी. ऐसी के तहत आज कांग्रेस अब से कुछ देर में दिल्ली की 7 लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करने जा रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष शीला दीक्षित को ईस्ट दिल्ली से टिकट दिया जा सकता है. आम आदमी पार्टी ने इस सीट पर आतिशि मारलेना (अब आतिशि सिंह) को उतारा है.
वही पूर्वी दिल्ली सीट से शीला दीक्षित, नई दिल्ली से अजय माकन, पश्चिम दिल्ली से महाबल मिश्रा, उत्तर पूर्वी दिल्ली से जेपी अग्रवाल, उत्तर पश्चिमी दिल्ली से राजकुमार चौहान,दक्षिणी दिल्ली से ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार और चांदनी चौक से कपिल सिब्बल कांग्रेस उम्मीदवार होंगे.
बता दें कि गुरुवार कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में हरियाणा और दिल्ली में उम्मीदवारों के नाम फाइनल कर लिए गए हैं. इस बैठक में दिल्ली के सभी सातों सीट के नाम तय कर लिए गए हैं, जिन पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंजूरी दे दी है. कांग्रेस प्रवक्ता सुरजेवाला ने पहले ही ऐलान कर दिया था कि कांग्रेस दिल्ली छोड़कर किसी अन्य राज्य में गठबंधन नहीं करेगी. जबकि आम आदमी पार्टी चाहती थी कि दिल्ली के साथ-साथ हरियाणा और पंजाब में भी वह गठबंधन का हिस्सा बने.
कांग्रेस में एक गुट था जो आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन के पक्ष में था. जबकि दूसरा पक्ष किसी भी हाल में गठबंधन नहीं चाहता और कांग्रेस के अकेले चुनाव मैदान में उतरने की बात कर रहा था. राहुल गांधी को भी इस बात से अवगत कराया गया था.