दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर एक और बड़ा ऐलान किया है. राहुल ने एक फेसबुक पोस्ट में कहा है कि अगर कांग्रेस सत्ता में आती है तो वह प्रवासी भारतीय मंत्रालय की स्थापना करेगी. राहुल ने लिखा है, ‘कांग्रेस का मानना है, भारतीय चाहे किसी भी देश में रहे या काम करे, वो हमेशा भारत का अभिन्न अंग रहेंगे. कांग्रेस ‘प्रवासी भारतीय मंत्रालय’ की स्थापना करेगी, जो प्रवासी भारतीयों से संबंधित मामलों जैसे कार्य सुरक्षा, सामाजिक सुरक्षा, स्वास्थ्य लाभ और उनकी सुरक्षित वापसी पर काम करेगा. हम भारत में निवेश के इच्छुक अनिवासी भारतीयों के लिए एकल खिड़की स्थापित करेंगे तथा निवेश प्रक्रिया को भी सरल बनाएंगे.’
विज्ञापन:
इससे पहले राहुल ने लिखा था, ‘आज सरकारी विभागों में 24 लाख पद खाली पड़े हैं. हमारी सरकार 31 मार्च 2020 तक सभी खाली पदों को भर देगी. पंचायत और स्थानीय निकायों में, राज्य सरकार के साथ मिलकर 10 लाख ‘सेवा मित्रों’ भी की नियुक्ति करेंगे.’
बता दें हर साल प्रवासी भारतीय दिवस मनाया जाता है. इसकी शुरुआत तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने किया था और पहला कार्यक्रम उस साल नौ जनवरी को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हुआ था. इस कार्यक्रम के लिए नौ जनवरी का चयन इसलिए किया गया था क्योंकि 1915 में इसी दिन महात्मा गांधी दक्षिण अफ्रीका से भारत लौटे थे. प्रवासी भारतीय दिवस अब हर दो साल पर मनाया जाता है. यह प्रवासी भारतीयों को अपनी जड़ों से फिर से जुड़ने के लिए एक मंच प्रदान करता है