ललित नागर के समर्थन में जुटे सभी रूठे हुए नेता, अभी कुछ को मनाना है बाकी…

फरीदाबाद से कांग्रेस लोकसभा के उम्मीदवार और मौजूदा तिगांव से विधायक ललित के समर्थन में मैगपाई के सभागार में जिले के सभी कांग्रेस के कार्यकर्त्ता एकजुट हुए. इस मौके पर सभी ने एक सुर में ललित नागर का साथ देने का वादा किया. मालूम हो कि पिछले कुछ दिन पहले फरीदाबाद में कांग्रेस की टिकट पाने के लिए कई बड़े नेता अपनी उम्मीदवारी ठोक रहे थे लेकिन आखिरकार कांग्रेस ने ललित नागर पर भरोसा जताया है. अब ललित नागर का मुकाबला जिले के बीजेपी के सासंद कृष्णपाल गुज्जर से होना है.

विज्ञापन:

आपको बता दें कि कृष्णपाल और ललित नागर पहले भी 2009 हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान एक दूसरे के सामने आ चुके है. उस दौरान ललित नागर गुज्जर से काफी कम वोटों (818) से हारे थे. लेकिन 2014 के विधानसभा चुनाव के दौरान मोदी लहर में ललित नागर ने तिगांव विधानसभा से जीत हासिल की थी.

माना जा रहा है कि इस बार का लोकसभा का चुनाव काफी रोमांचक होने वाला है. दोनों पार्टियों ने गुज्जर बिरादरी पर दांव खेला है. आपको बता दें कि एक तरफ चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी के उम्मीदवार कृष्णपाल गुज्जर को पलवल विधानसभा में जनता के गुस्से का सामना करते देखा गया, वही दूसरी तरफ ललित नागर पलवल विधानसभा को अपने पक्ष में करते नज़र आये. पलवल विधानसभा में कांग्रेस के विधायक करण दलाल की अच्छी खासी पकड़ है जिसका फायदा ललित नागर को हो सकता है. इस चुनाव में ललित नागर की राह इतनी आसान भी नहीं है. कई रूठे हुए और भी नेता है जिन्हे नागर को मनाना पड़ेगा. ख़ासकर हाल ही में बीजेपी से कांग्रेस में शामिल हुए अवतार सिंह भड़ाना, जिनका गुज्जर समाज में काफी अहम् रोल माना जाता है. अवतार सिंह भड़ाना अगर ललित नागर के साथ आते है तो नागर की राह कुछ हद तक आसान हो सकती है.

वही कृष्णपाल गुज्जर की को भी अपनी जीत के लिये अभी काफी मेहनत करनी बाकी है. गुज्जर को भी जिले के कई बड़े नेता और कार्यकर्त्ता है जिन्हे मनाने की जरूरत है. बीते कुछ दिन पहले दशहरे के मौके पर पूरे शहर ने जिले में दो बड़े नेताओ में आपसी झगडे का पूरा वीडियो देखा. लोगों में अंदरूनी झगड़े की चर्चा तो थी लेकिन उस घटना ने फरीदाबाद की राजनीति में खलबली मचा दी.

अगर आज मैगपाई में हुए इस कार्यक्रम में सभी कांग्रेस नेता मान जाते है तो यह ललित नागर के लिए अच्छे संकेत हो सकते है. ख़बर है कि इस मीटिंग में अवतार सिंह भड़ाना नहीं पहुँचे थे.

इस मौके पर पूर्वमंत्री ए.सी. चौधरी, विधायक उदयभान, पूर्व संसदीय सचिव कुमारी शारदा राठौर, जेपी नागर, पूर्व विधायक आनंद कौशिक, पृथला क्षेत्र के पूर्व विधायक रघुबीर तेवतिया के पुत्र वरुण तेवतिया, पूर्व विधायक अजमत खान, पूर्वमंत्री जलेब खां के बेटे इसराईल खान, मोहम्मद बिलाल, सुमित गौड़, योगेश गौड़, लखन सिंगला, विकास चौधरी, अशोक अरोड़ा, योगेश ढींगड़ा, मुकेश शर्मा, बलजीत कौशिक, प्रवेश मेहता, अनिल शर्मा, मोहम्मद आफताब खान, राजेश खटाना, महेश नागर, प्रताप चावला, विकास वर्मा नंबरदार, रेनू चौहान, राकेश भड़ाना, गुलशन बगगा, संजय सोलंकी, एनएसयूआई, सेवादल, महिला कांग्रेस, आईटी सैल के पदाधिकारियों सहित हजारों कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Related posts

Leave a Comment