फरीदाबाद लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार ललित नागर आज तिगांव विधानसभा के अंतर्गत आने वाले अगवानपुर गांव पहुँचे. जहां गांव के सैकड़ो लोगों ने पगड़ी पहनाकर ललित नागर का जोरदार स्वागत किया. इस मौके पर ललित नागर ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी ने एक बड़े आदमी या नेता को नहीं, एक आम कांग्रेस कार्यकर्त्ता को आपके बीच टिकट देकर भेजा है. जो हमेशा आपके बीच आपके हक़ की लड़ाई लड़ने में आपके साथ खड़ा रहा है. पार्टी ने इतनी कम उम्र में मुझे इतनी बड़ी जिम्मेदारी सौपी है जिसे मैं आपकी सेवा करके पूरा करके दिखाऊंगा. साथ ही उन्होंने कहा है कि जब मोदी लहर में भी आपने अपने भाई को-इस पौधे को जब नहीं उखड़ने दिया तो अब कैसे उखड़ने देंगे.
इतना ही नहीं इस दौरान ललित नागर बीजेपी पर जमकर बरसे उन्होंने कहा है कि बीजेपी ने केवल तानाशाही की सरकार चलायी है जिसने भी बीजेपी के बारे में सच कहा उस पर गलत आरोप लगाकर डराया धमकाया गया. बीजेपी केवल धर्म के नाम पर राजनीती करते हुए सभी लोगों को आपस में लड़वा रही है. बीजेपी हमारे देश की सेना के नाम पर राजनीती कर रही है. भाजपा भाषणों में माहिर है भाषण दे-दे कर लोगों का पेट भरना चाहती है, लेकिन जब कोई रोजगार और विकास की बातें करता है तो पार्टी के लोग बात को पलट देते और धर्म की राजनीती शुरू कर देते है. जनता दुखी हो चुकी है. नोटबंदी, GST से लोग परेशान हो चुके है.
विज्ञापन:
साथ ही उन्होंने बीजेपी के उम्मीदवार कृष्णपाल गुज्जर को भी जमकर लताड़ा. उनका कहना है कि आज फरीदाबाद और पलवल के लोग गुज्जर से उनके कामो की बारे में पूछ रहे है. कृष्णपाल गुज्जर जहां भी जा रहे है उनकी खिलाफत हो रही है. अब गुज्जर को अपने साथ बाउंसर रखने पड़ रहे है. उन्हें कह दिया गया है जहां भी खिलाफत हो उसे डरा के बैठा दो. अब डराने धमकाने की राजनीती नहीं चलेगी.
ललित नागर ने आज अगवानपुर कांग्रेस दफ्तर पर पार्टी कार्यकर्ताओं से भी एक बैठक की. जहां चुनाव प्रचार की रणनीति की बारे में बताया. इस मौके पर नागर ने सभी लोगों से अपील करते हुए कहा है कि ललित नागर अकेले चुनाव नहीं लड़ सकता, आप सभी ललित नागर बनकर चुनाव लड़ेंगे. जो काम धरती पर गलत होते है वह ये लोग (कृष्णपाल गुज्जर) करते है आज इन्हे भगाने का मौका मिल गया है. जो लोग पांच साल में इतने अत्याचारी, घमंडी हो गए अगर फिर ये लोग सत्ता में आ गए तो आप अंदाज़ा लगा सकते है कि लोग कितना परेशान होंगे.