बसपा से मनधीर सिंह मान समेत चार लोगों ने भरा नामांकन पत्र, अब तक हो चुके है मैदान में दस उम्मीदवार

फरीदाबाद में बसपा और लोसपा गठबंधन पार्टी से लोकसभा उम्मीदवार मनधीर सिंह मान ने निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अतुल द्विवेदी के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया. इस मौके पर मनधीर सिंह मान ने बीजेपी और कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा है कि दोनों ही पार्टियों ने फरीदाबाद ने विकास, रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य की ओर कोई ध्यान नहीं दिया. उन्होंने बीजेपी के प्रत्याशी और केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके समय में फरीदाबाद में कोई विकास नहीं हुआ और केवल मामा भांजे ने शहर को लूटने का काम किया है. दोनो के कारनामो से फरीदाबाद की जनता वाकिफ है और इस चुनाव में जनता उन्हें उनके किए का जवाब देगी.

विज्ञापन:

आपको बता दे कि आज मनधीर सहित चार लोगों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किये है. जिनका ब्योरा इस प्रकार है: मनधीर पुत्र श्री रत्न सिंह निवासी 176/1 गांव व डाकखाना सिही बल्लभगढ़ ने बहुजन समाज पार्टी, मनोज कुमार पुत्र कपिल देव निवासी A/36 दयाल बाग सैक्टर-39 फरीदाबाद ने निर्दलीय ,बिजेन्द्र कुमार कसाना निवासी सीई-23 कवि नगर गाजियाबाद निवासी ने भारतीय किसान पार्टी से और फरीदाबाद के मकान नम्बर-195 अशोक एन्कलेव मैन अमर नगर निवासी महेश प्रताप शर्मा ने राष्ट्रीय विकास पार्टी से लोकसभा चुनाव लङने के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया है.

वही इस दौरान सभी उम्मदवारो ने रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल करने वाले सभी लोगों शपथ भी ली. नामांकन पत्र के साथ दिए गए सभी लोगों के शपथ पत्रों को https://affidavit.eci.gov.in पर भी देखा जा सकता है. उन्होंने बताया कि फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लङने के लिए अब तक दस लोगों ने अपने नामांकन पत्र जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अतुल द्विवेदी के समक्ष दाखिल किये हैं.

Related posts

Leave a Comment