अरविंद केजरीवाल, उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी…

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और सामाजिक कार्यकर्ता योगेंद्र यादव के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया है. रॉउज एवेनियू कोर्ट के जज समर विशाल ने गैर जमानती वारंट जारी किया है. दरअसल, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और सामाजिक कार्यकर्ता योगेंद्र यादव को सोमवार को कोर्ट में पेश होना था लेकिन न ही तीनो आरोपी और न ही उनके वकील कोर्ट में पेश हुए. ऐसे में कोर्ट ने तीनों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया. बता दें कि सुरेन्द्र शर्मा vs मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और सामाजिक कार्यकर्ता योगेंद्र यादव मामले में गैर जमानती वारंट जारी किया गया है.

आपको बता दे कि लोकसभा चुनाव के दौरान कोर्ट ने आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ-साथ उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ भी गैर जमानती वारंट जारी किया है. ऐसे में अरविंद केजरीवाल के साथ-साथ आम आदमी पार्टी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. उन्हें चुनाव में इसका नुकसान भी उठाना पड़ सकता है. क्योंकि विपक्षी पार्टियां इस मुद्दे को चुनाव प्रचार के दौरान उठाएंगी.

Related posts

Leave a Comment