बनारस: लोकसभा चुनाव में एक बार फिर से हर किसी की निगाहें बनारस की सीट पर टिकी रहेंगी. यहां से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर से चुनाव लड़ने जा रहे है. 26 अप्रैल को पीएम मोदी यहां नामांकन करने के लिए पहुंचेंगे. इसे लेकर बीजेपी ने जबरदस्त तैयारी की है. इस मौके पर एनडीए के दर्जन भर नेता नामांकन के दौरान पीएम मोदी के साथ रहेंगे. पीएम मोदी के नामांकन में प्रकाश सिंह बादल, नीतीश कुमार, रामविलास पासवान, उद्धव ठाकरे शामिल होंगे. इसके अलावा NDA गठबंधन में जितने भी दल बीजेपी के साथ जुड़े हैं, उन सभी के नेता पीएम मोदी के नामांकन के दिन यहां मौजूद रहेंगे. सोमवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने इस बात की जानकारी दी.
विज्ञापन:
26 अप्रैल को दोपहर साढ़े 11 बजे पीएम मोदी वाराणसी में अपना नामांकन दाखिल करेंगे. इससे पहले 25 अप्रैल को 3 बजे से 7 बजे तक एक भव्य रोड शो का आयोजन किया जाएगा. ये रोड शो मालवीय जी की प्रतिमा से शुरू होकर दशाश्वमेध घाट पर जाकर खत्म होगा. इसके बाद पीएम मोदी शाम 7 बजे गंगा आरती में शामिल होंगे. पीएम मोदी के कार्यक्रम की जानकारी देते हुए पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि इस बार भी मोदी की लहर है. उन्होंने कहा, ”वर्ष 2014 में मोदी जी के नामांकन में बहुत बड़ी लहर दिखाई पड़ी थी. इस बार भी एक प्रचंड लहर मोदी जी के नामांकन के पहले दिखाई पड़ती है. जिस दिन मोदी जी ने 2014 में नामांकन किया ये लहर सुनामी में परिवर्तित हुई थी.”
अमित शाह ने पीएम के काम की तारीफ करते हुए कहा, ”मोदी जी काशी से ही सांसद रहे और विश्व की सबसे पुरातन नगरी काशी को अपनी आध्यात्मिक गरिमा एक इंच भी नीचे लाए बगैर विश्व की सबसे आधुनिक नगर बनाने की दिशा में ढेरों काम बीते पांच साल के दौरान हुए हैं.”