गौतम गंभीर की मुश्किलें बढ़ी, AAP का दावा गौतम गंभीर के पास हैं 2 वोटर ID कार्ड

दिल्ली: ईस्ट दिल्ली लोकसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार गौतम गंभीर के नामांकन पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी सीट से आप की कैंडिडेट आतिशी मर्लेना ने आरोप लगाया है कि गौतम गंभीर के पास दो वोटर आईडी कार्ड हैं, जो कि क्रिमिनल ऑफेंस है. आम आदमी पार्टी ने ये मामला तीस हजारी कोर्ट के सामने भी रखा है.

क्या है नया आरोप?
आतिशी के मुताबिक गौतम गंभीर के पास दो वोटर आईडी हैं. एक वोटर आईडी कार्ड राजेन्द्र नगर का है जबकि दूसरा वोटर आईडी कार्ड क़रोल बाग़ से है. इस तरह दो वोटर आईडी कार्ड रखना क्रिमिनल ऑफेंस है. बता दें कि एक ही व्यक्ति के पास दो वोटर आईडी कार्ड हैं और दोनों जगह वोटर लिस्ट में उसका नाम शामिल है तो उसे चुनाव आयोग की तरफ से नोटिस भेजा जाता है. नोटिस में चुनाव आयोग कहता है कि आप एक जगह से अपना नाम हटा दें. अगर आप तय अवधि में ऐसा नहीं करते तो आपके खिलाफ पुलिस कार्रवाई की जाती है. आतिशी का आरोप है कि अपने ऐफेडेविट में भी गंभीर ने झूठ बोला है. इसके खिलाफ हमने तीस हज़ारी कोर्ट के सामने मामला रखा है.

पहले भी लगा आरोप
इससे पहले आतिशी ने गौतम गंभीर के नामांकन पत्र के साथ दिए गए एफिडेविट को लेकर सवाल उठाए थे. इसके बाद रिटर्निंग ऑफिसर ने गौतम गंभीर को नोटिस जारी कर जवाब देने के लिए बुलाया था. आपत्ति पर गौतम गंभीर के वकीलों का कहना था कि जिसे आम आदमी पार्टी बैक डेट की नोटरी स्टाम्प बता रही है वो दरअसल नोटरी रजिस्टर का सीरियल नम्बर है.

Related posts

Leave a Comment