2 वोटर कार्ड रखने के आरोप पर गौतम का पलटवार, कहा 4.5 साल में आपने कोई काम नहीं किया तो आरोप लगाने लगे..

दिल्ली: पूर्वी दिल्ली से आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी आतिशी ने शुक्रवार को दावा किया था कि पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी गौतम गंभीर का नाम मतदाता सूची में दो बार दर्ज है. क्रिकेट से राजनीति में दाखिल हुए गौतम गंभीर की तरफ से इस मामले में अब प्रतिक्रिया मिली है. अपने ऊपर लगे आरोप को सिरे से खारिज करते उन्होंने कहा जब आपके पास कोई विजन नहीं है और बीते साढ़े चार साल में आपने कोई काम नहीं किया तो आप आरोप लगाने लगे. ऐसे मामलों की जांच करना चुनाव आयोग का काम है. अगर आपके पास कोई विजन होता तो आप ऐसी नकारात्मक राजनीति नहीं करते.

बता दें आतिशी ने आरोप लगाया था कि गंभीर के पास राजेंद्र नगर और करोल बाग के दो मतदाता पहचान पत्र हैं. गौतम गंभीर दिल्ली में भाजपा के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं. गौतम गंभीर के नामांकन के बाद यह बात भी सामने आई थी कि वह सबसे अमीर उम्मीदवार हैं. नामांकन के दौरान लगाए गए हलफनामे से इसका पता चलता है। गौतम गंभीर की सालाना कमाई 12 करोड़ रुपए से अधिक बताई जाती है. पूर्वी दिल्ली से भाजपा उम्मीदवार गौतम गंभीर के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने आतिशी मार्लेना को चुनाव मैदान में उतारा है.

Related posts

Leave a Comment