दिल्ली: लोकसभा चुनाव के छठे चरण में होने जा रहे चुनाव के लिए कांग्रेस ने हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों पर 40 स्टार प्रचार मैदान में उतारने वाली है. हरियाणा कांग्रेस कांग्रेस कमेटी के प्रदेशाध्यक्ष और सिरसा लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार डॉ. अशोक तंवर ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि 1 मई से हरियाणा में स्टार प्रचारक कमान संभालेंगे. स्टार प्रचारक के तौर पर सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह समेत सभी स्टार प्रचारकों की जिस इलाके में जहां-जहां जरूरत होगी, वहां-वहां ये जनता से रूबरू होंगे.
डॉ. अशोक तंवर देर रात फतेहाबाद के माजरा रोड पर स्थित गुरू गोविंद सिंह चौक पर जनसभा को संबोधित करने पहुंचे. बता दें कि भाजपा की तरफ से हरियाणा में पीएम मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, वीके सिंह जैसे बड़े नेता स्टार प्रचारक के तौर पर पहुंचेंगे. ऐसे में कांग्रेस की रणनीति है कि भाजपा के इन नेताओं की टक्कर में वह सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी जैसे बड़े नेताओं को स्टार प्रचाकर के तौर चुनाव मैदान में उतारेगी. मीडिया से बात करते हुए डॉ. अशोक तंवर ने कहा कि जैसे-जैसे हरियाणा में वोटिंग की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे कांग्रेस मजबूत हो रही है.