महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में नक्सलियों ने दो पुलिस की गाड़ियों को IED ब्लास्ट के जरिए उड़ा दिया. इस हमले में 16 जवानों के शहीद हो गए जबकि गाड़ी चला रहे एक ड्राइवर की भी मौत हो गई है. मिल रही सूचना के मुताबिक दो गाड़ियों में करीब 25 जवान सवार थे. बता दें कि दोनों गाड़ियां पेट्रोलिंग के लिए निकली थीं. घटना के वक्त सी-60 कमांडो की यूनिट का दस्ता वहां से गुजर रहा था. इसी दौरान नक्सलियों ने घात लगाकर आईईडी ब्लास्ट किया. बताया जा रहा है कि IB ने पहले ही हमले को लेकर छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र को अलर्ट भेजा था.
गढ़चिरौली हमले में 15 जवान शहीद होने के बाद महाराष्ट्र के गवर्नर विद्यासागर राव ने मुंबई में आयोजित होने वाले ‘महाराष्ट्र डे’ रिसेप्शन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों को रद्द कर दिया है. ये कार्यक्रम आज महाराष्ट्र की 59वीं वर्षगांठ के अवसर पर राजभवन में होने वाले थे.
खबर के मुताबिक आईजी गढ़चिरौली शरद शेलर ने बताया कि हमला काफी खतरनाक था. जवान एक प्राइवेट जीप के जरिए सफ़र कर रहे थे. करीब 15 जवान जीप में स्वर थे और उन सभी के शहीद होने की खबर है. अभी पूरी स्थिति का पता लगाया जा रहा है. शरद ने बताया कि साल 2018 में 22 अप्रैल में को ईटापल्ली में एक ऑपरेशन के तहत 40 नक्सलियों को मार गिराया गया था, ये इसी के बदले में की गई कार्रवाई है. महाराष्ट्र के डीजीपी सुबोध जायसवाल ने भी 15 जवानों के शहीद होने की पुष्टि कर दी है.
कौन हैं सी-60 कमांडो
नक्सल खतरों को ध्यान में रखते हुए साल 1992 में गढ़चिरौली के एसपी के.पी. रघुवंशी ने सी-60 फोर्स तैयार की थी. इसमें पुलिस फ़ोर्स के ही बेस्ट 60 जवान शामिल होते हैं. सी-60 की ट्रेनिंग गुरिल्ला युद्ध को ध्यान में रखकर की जाती है. इनकी ट्रेनिंग हैदराबाद, बिहार और नागपुर में होती है. ये फ़ोर्स खुफिया जानकारी के आधार पर नक्सली ऑपरेशंस को अंजाम देती है
पीएम मोदी और राहुल गाँधी ने भी ने जताया शोक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर नक्सिलयों के इस कायराना हरकत पर शोक जताया है. उन्होंने लिखा है, ‘सभी बहादुर जवानों को सलाम करता हूं. उनका बलिदान कभी भुलाया नहीं जाएगा. मेरी सांत्वना शोक संतप्त परिवारों के साथ है. हिंसा के पीछे साजिशकर्ताओं को बख्शा नहीं जाएगा.’
24 घंटे में दूसरा हमला
आज सुबह नक्सलियों ने गढ़चिरौली जिले में ही एक सड़क निर्माण कंपनी के करीब 25 वाहनों में आग लगा दी थी. गढ़चिरौली के पुलिस अधीक्षक शैलेश बलकवाडे ने पीटीआई को बताया था कि ये घटना कुरखेडा तहसील के दादापुर में हुई.
बता दें कि बीते महीने छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में लोकसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग से महज 36 घंटे पहले नक्सलियों ने बड़े हमले को अंजाम दिया था. नक्सलियों ने मंगलवार को दंतेवाड़ा के कुआंकोण्डा थाना क्षेत्र के श्यामगिरी में बीजेपी के काफिले को निशाना बनाते हुए IED ब्लास्ट कर दिया था. इस हमले में बीजेपी विधायक भीमा मंडावी सहित पांच लोगों की मौत हो गई थी
घटनास्थल से भागने से पहले नक्सलियों ने पिछले साल अपने साथियों की हत्या की निंदा करते हुए पोस्टर और बैनर भी लगाए. नक्सलियों ने जाने से पहले दो जेसीबी, 11 टिप्पर, डीजल और पेट्रोल टैंकर्स, रोलर्स, जेनरेटर वैन और दो स्थानीय कार्यालयों को भी आग के हवाले कर दिया.