चक्रवाती तूफान फानी बढ़ रहा है तटीय इलाकों की तरफ, 8 लाख लोगों को सुरक्षित जगह पहुंचाया गया…

चक्रवाती तूफान फानी ओडिशा की ओर तेजी से आगे बढ़ रहा है, तेज रफ्तार के चलते इससे ज्यादा नुकासान होने की आशंका जताई जा रही है. मौसम विभाग के मुताबिक, फानी अभी विशाखापट्नम से 230 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिणपूर्व में और पुरी के 420 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिणपश्चिम में मौजूद है. फानी के उत्तर-पूर्वोत्तर की तरफ आगे बढ़ने की उम्मीद है. गोपालपुर और चांदबाली से यह ओडिशा के तटीय इलाकों में प्रवेश करेगा. तेज रफ्तार के साथ फानी शुक्रवार दोपहर तक ओडिशा के पुरी में दस्तक देगा.

चक्रवात फानी का प्रभाव- 103 ट्रेनें रद्द- चक्रवात फानी को देखते हुए रेलवे ने 103 ट्रेन रद्द कर दी हैं और दो दर्जन से ज्यादा ट्रेनों के रूट बदल दिए गए हैं. रद्द हुई ट्रेनों में हावड़ा-चेन्नई सेंट्रल कोरोमंडल एक्सप्रेस, पटना-एर्नाकुलम एक्सप्रेस, नई दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस, हावड़ा-हैदराबाद ईस्ट कोस्ट एक्स्प्रेस, भुवनेश्वर-रामेश्वरम एक्सप्रेस का नाम शामिल है. रेलवे का कहना है कि रद्द हुई ट्रेन के बदले यात्रियों को पूरा रिफंड दिया जाएगा.

स्पेशल ट्रेन- पूर्वी तट रेलवे ने पुरी से कोलकाता के शालीमार तक स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. चक्रवात फानी के चलते यात्री समुद्री तट से वापस आएंगे, जिसके देखते हुए रेलवे ने यह स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. स्पेशल ट्रेन 8 स्टेशन पर रुकेगी, इसमें खुर्दा रोड, भुवनेश्वर, कटक, जाजपुर केंदुझर रोड, भदरक, बालासोर और खड़गपुर का नाम शामिल है.

8 लाख लोगों ने खाली किया तटीय इलाका- करीब 8 लाख लोगों ने ओडिशा का तटीय इलाका खाली कर दिया है. चक्रवात को देखते हुए 879 राहत शिविर स्थापित किए गए हैं. पुरी, जगतसिंह पुर, केंद्रपारा, भदरक, बलासोर, मयूरभंज, गजपति, गंजम, खोरधा, कटक और जाजपुर के स्थानीय लोगों से इलाका खाली करवाया गया है.

चक्रवात के दौरान बिजली कटौती को देखते हुए ऊर्जा विभाग के सभी कर्मियों की छुट्टियां भी रद्द कर दी गई हैं. इसके अलावा 15 मई तक डॉक्टर और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की भी सभी छुट्टियां रद्द हो गई हैं.

फोर्स को किया तैयार- रक्षा मंत्रालय ने भारतीय नौसेना और तटरक्षक बल (कोस्ट गार्ड) की भी सक्रिय तैनाती के आदेश दे दिए हैं. बचाव कार्य के लिए तटरक्षक बलों ने और नौसेना ने समुद्री जहाज और हेलीकॉप्टर तैनात कर दिए हैं.

Related posts

Leave a Comment