मुंबई: बीते दिनों लोक सभा चुनाव के चौथे चरण में मतदान न करने की वजह से बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार काफी चर्चा में थे. कनाडा की नागरिकता होने की वजह से वह वोट नहीं डाल सके. इस मामले पर कई लोगों ने अक्षय कुमार की आलोचना की और उन्हें जमकर ट्रोल भी किया गया. अब इस पूरे मामले में अक्षय कुमार ने दुख जाहिर किया है और अपनी नागरिकता को लेकर सफाई दी है.
अक्षय कुमार ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर एक नोट शेयर किया है. इस नोट के द्वारा उन्होंने उन लोगों की बात का जवाब दिया है जो हर बार उनकी नागरिकता को लेकर सवाल करते हैं. अक्षय कुमार ने नोट में लिखा,’मुझे समझ नहीं आता कि मेरी नागरिकता को लेकर इतना नकारात्मक माहौल क्यों बनाया जाता है ? मैंने इस बात को कभी नहीं छिपाया और ना ही मना किया है कि मेरे पास कनाडा का पासपोर्ट है. ये भी सच है कि मैं पिछले सात सालों में कनाडा नहीं गया हूं’
इतना ही नहीं अक्षय कुमार ने भारत के प्रति अपने प्रेम को जाहिर करते हुए नोट में आगे लिखा,’मैं भारत में ही काम करता हूं और यहीं का करदाता भी हूं. जहां इन सालों में मुझे भारत को लेकर अपना प्यार साबित करने की कोई जरूरत नहीं पड़ी वहीं मैं इस बात से भी काफी निराश हूं कि मेरी नागरिकता वाले मुद्दे को बेवजह का विवाद बनाने की कोशिश की जाती रही है’