आचार संहिता उल्लंघन मामले की दो शिकायतों पर चुनाव आयोग ने दी मोदी को क्लीन चिट…

दिल्ली: चुनाव आयोग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन मामले में दायर की गई दो शिकायतों का निपटारा किया है. पहले मामले में 6 अप्रैल 2019 को पीएम मोदी ने महाराष्ट्र के नांदेड़ में रैली की थी. इस दौरान पीएम पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया गया था.

चुनाव आयोग की ओर से कहा गया कि ‘नरेंद्र मोदी द्वारा महाराष्ट्र के नांदेड़ में 6.04.2019 को दिए गए भाषण पर, मुख्य निर्वाचन अधिकारी, महाराष्ट्र की एक विस्तृत रिपोर्ट मिली. आदर्श आचार संहिता के प्रावधानों और रिटर्निंग ऑफिसर, 16 नांदेड़ संसदीय क्षेत्र निर्वाचन आयोग द्वारा भेजी गई प्रमाणित प्रति के अनुसार 8 पृष्ठों के भाषण की पूरी प्रतिलिपि के परीक्षण के बाद विस्तार से जांच की गई है. इसमें किसी भी तरह से आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन नहीं पाया गया है.’

नांदेड़ की रैली में पीएम मोदी ने कहा था कि ‘कांग्रेस और उसके साथी भारत में दो प्रधानमंत्री चाहते हैं एक दिल्ली में और दूसरा जम्मू कश्मीर में. कांग्रेस जम्मू कश्मीर से AFSPA का कानून हटाएगी ताकि आतंकियों के सामने हमारे जवान लाचार हो जाएं, वो झूठे केसों में फंस जाएं.’

पीएम ने कहा था कि ‘कांग्रेस में भगदड़ मची है. इसलिए नामदार सुरक्षित सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. बीजेपी ने नांदेड़ से चिखलीकर प्रताप गोविंदराव को उम्मीदवार बनाया है, जबकि कांग्रेस ने अशोक चव्हाण को टिकट दिया है.’ कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला की शिकायत पर चुनाव आयोग ने आदर्श आचार संहिता के कथित उल्लंघन को लेकर, 25 अप्रैल को यूपी के वाराणसी में पीएम मोदी के एक भाषण पर और 26 अप्रैल को एक निजी चैनल को इंटरव्यू देने को लेकर शिकायत दर्ज कराई थी, जिस पर आयोग ने कहा कि इसमें किसी भी तरह से आचार संहिता का उल्लंघन नहीं है.

Related posts

Leave a Comment