अमेठी में मतदान जारी है. इस बीच भाजपा उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस अध्यक्ष और अमेठी से उनके विरोधी राहुल गांधी पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी बूथ कैप्चरिंग के लिए अमेठी आए हैं. इसको लेकर स्मृति ने चुनाव आयोग को ट्वीट भी किया है. स्मृति ने लिखा कि उम्मीद है कुछ एक्शन लिया जाएगा. देश की जनता को राहुल गांधी की इस तरह की राजनीति के बारे में फैसला करना है. उन्होंने एक वीडियो भी ट्वीट किया है
Alert @ECISVEEP Congress President @RahulGandhi ensuring booth capturing. https://t.co/KbAgGOrRhI
— Smriti Z Irani (Modi Ka Parivar) (@smritiirani) May 6, 2019
हालांकि, कांग्रेस ने कहा है कि राहुल गांधी फिलहाल हरियाणा में हैं। आपको याद दिला दें कि 2014 चुनाव के दौरान भी राहुल गांधी की मतदान केंद्र के भीतर की कुछ तस्वीरें सामने आई थीं जिनको लेकर काफी बवाल मचा था