दिल्ली: लोकसभा चुनाव के छठे चरण में दिल्ली की 7 लोकसभा सीटों पर भी मतदान होना है. इसी को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दिल्ली में सातों लोकसभा सीटों के उम्मीदवारों के लिये एक बड़ी चुनावी सभा को संबोंधित करने वाले हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ आज कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी दिल्ली में होंगी और रोड शो करेंगी.
दिल्ली के ऐतिहासिक रामलीला मैदान में पीएम मोदी की विशाल जनसभा शाम पांच बजे होगी. रैली में मुस्लिम महिलाएं, व्यापारी और पहली बार मतदान करने वाले युवा बड़ी संख्या में भाग लेंगे. जनसभा में आने वालों के लिए नोएडा, गाजियाबाद और फरीदाबाद में गाड़ियों की व्यवस्था की गई है. यही नहीं मोदी का संदेश लोगों तक पहुंचाने के लिए मैदान के किनारे डिजिटल स्क्रीन भी लगाई गई है.
बीजेपी को भी पता है कि प्रधानमंत्री की रैली दिल्ली में उनकी स्थिति को और मजबूत कर सकती है. इसी वजह से प्रधानमंत्री की रैली के लिए दिल्ली के साथ लोकसभा उम्मीदवार क्षेत्रों से लोगों को रामलीला मैदान तक लाने की तैयारी भी कर ली गई है. जानकारी के मुताबिक बीजेपी इसके लिए 4-5 हजार बसों की मदद से दिल्ली के अलग-अलग लोकसभा क्षेत्रों से कार्यकर्ताओं और मतदाताओं को रामलीला मैदान तक लाने की कवायद में जुटी हुई है.
वहीं आज प्रियंका गांधी भी दिल्ली में दो रोड शो करेंगी और पीएम मोदी को चुनौती देंगी. वो पहला रोड शो शाम 4 बजे उत्तर-पूर्वी दिल्ली में शीला दीक्षित के लिए और दूसरा रोड शो शाम 6 बजे दक्षिणी दिल्ली में बॉक्सर विजेंदर के लिए करेंगी. दिल्ली में 12 मई को मतदान होगा. इस बार यहां आम आदमी पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस में त्रिकोणीय मुकाबला है.