दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 की जंग में रैलियों का सिलसिला जारी है. दिल्ली में हुई कांग्रेस की रैली में राहुल गांधी ने भाजपा, नरेंद्र मोदी और आम आदमी पार्टी को निशाने पर लिया. राहुल ने कहा कि पिछले चुनाव तक आप का भाजपा को लेकर रुख कुछ अलग ही था. राहुल ने कहा, दिल्ली में सीलिंग और जीएसटी लागू क्यों किया गया? ये छोटे दुकानदारों और कारोबारियों को खत्म करने की नरेंद्र मोदी की रणनीति थी.
आप को निशाने पर लेते हुए राहुल ने कहा, पिछले चुनाव में आप ने दिल्ली में नारा दिया था, दिल्ली में सीएम केजरीवाल जी, हिंदुस्तान में पीएम नरेंद्र मोदी जी. उन्होंने नरेंद्र मोदी के लिए दरवाजे खोल दिए थे. कांग्रेस और मैंने देशभर में मोदी जी से लड़ाई लड़ी है. आप के दफ्तर में चौकीदार चोर है कभी सुनाई नहीं पड़ता है.
राहुल गांधी ने कहा, मैंने आप के पोस्टरों में देखा है, हम काम करते हैं, वो काम रोकते हैं. जब आपने चुनाव लड़ा था तब ऐसा नहीं कहा था. अब आप सत्ता में हैं. दिल्ली की रीढ़ की हड्डी छोटे कारोबारियों की कमर तोड़ दी गई है, सीलिंग जारी है और आप कहते हो कि हम कुछ नहीं कर सकते हैं. कांग्रेस ने इसे संसद में रोका है.