दुनिया का सबसे आधुनिक और घातक हेलिकॉप्टर अपाचे भारत को मिला..

भारतीय वायुसेना को पहला अपाचे हेलिकॉप्टर मिल गया है. अमेरिका के एरिज़ोना में वायुसेना के एयर मार्शल एएस बुटोला को आज यह हेलिकॉप्टर सौंपा गया. करीब साढ़े तीन साल पहले भारत ने अमेरिका के साथ इस हेलिकॉप्टर के लिए करार किया था. साल 2015 में हुए इस करार के तहत भारत को 22 अपाचे हेलिकॉप्टर मिलेंगे. हेलिकॉप्टर का पहला बैच इसी साल जुलाई में आ जाएगा. फ़िलहाल इस हेलिकॉप्टर के लिए चुने गए एयर और ग्राउंड क्रू की ट्रेनिंग अमेरिकी सेना के अलाबामा एयर बेस पर हो रही है.

अपाचे अटैक हेलिकॉप्‍टर दुनिया के सबसे आधुनिक और घातक हेलिकॉप्‍टर माने जाते हैं. कहा जा रहा है कि इस हेलिकॉप्‍टर के शामिल होने के साथ ही भारत अब अमेरिका की तरह आतंकी ठिकानों पर आसानी से एयर स्‍ट्राइक को अंजाम दे सकता है. अमेरिका ने पाकिस्तान में छिपे दुनिया के सबसे खतरनाक आतंकी ओसामा बिन लादेन पर इसी हेलिकॉप्टर की मदद से हमला किया था.

अपाचे हेलिकॉप्टर में आगे की तरफ एक सेंसर लगा है जिसकी वजह से ये रात के अंधेरे में भी उड़ान भर सकता है. ये 365 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ान भरता है. यानी पल भर में ही दुश्मनों के ठिकानों पर पहुंच जाता है. अपाचे हेलिकॉप्टर में हेलिफायर और स्ट्रिंगर मिसाइलें लगी हैं और दोनों तरफ 30mm की दो गनें हैं. इसके इस्तेमाल से दुश्मन का बच निकलना नामुमकिन होता है.

Related posts

Leave a Comment