देशभर के सात राज्यों की 59 सीटों पर छठे चरण का मतदान संपन्न हो गया. चुनाव आयोग ने कहा कि लोकसभा चुनाव के छठे चरण में 63.3 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है जिसमें रविवार को सात राज्यों की 59 सीटों के लिए वोट डाले गए. छठे चरण के तहत मतदान बिहार में आठ सीटों, हरियाणा की सभी 10 सीटों, दिल्ली की सभी सात सीटों, झारखंड की चार सीटों, मध्य प्रदेश की आठ सीटों, उत्तर प्रदेश की 14 सीटों और पश्चिम बंगाल की आठ सीटों पर मतदान हुआ.
मतदान के दौरान प. बंगाल में कई जगहों पर हिंसा हुई. यहां भाजपा उम्मीदवार की गाड़ी पर हमला किया गया और कार्यकर्ताओं के मारे जाने की भी खबर आई. देश में बाकी जगहों पर मतदान शांतिपूर्ण रहा. इस दौर में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी, दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित, भोपाल से भाजपा उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा ठाकुर समेत कई नेताओं ने अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग किया. 2014 में भाजपा ने इन 59 में 45 सीटें अकेले जीती थीं. उसकी सहयोगी लोजपा को एक सीट मिली थी. तृणमूल कांग्रेस को 8, कांग्रेस-आईएनएलडी को दो-दो और सपा को एक सीट मिली थी. जानिए किस राज्य में कितनी हुई वोटिंग और कैसा रहा माहौल.
शाम छह बजे तक मतदान
बिहार – 55.36%
हरियाणा – 6.43%
मध्यप्रदेश – 60.30%
उत्तर प्रदेश – 51.37%
प. बंगाल – 80.16%
झारखंड – 64.46%
दिल्ली – 55.51%
दिल्ली में लोकसभा की सात सीटों के लिए रविवार हुए मतदान में करीब 60 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकारों का इस्तेमाल किया. यह आंकड़ा 2014 के लोकसभा चुनाव की तुलना में पांच फीसदी कम है. दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी रणबीर सिंह ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए जिस प्रकार से अभियान चलाया गया था उसे देखते हुए मतदाताओं की संख्या चुनाव आयोग की उम्मीद से काफी कम है.
शाम छह बजे तक कुल 60 प्रतिशत मतदान हुआ था लेकिन इस आंकडे में थोड़ी बढ़ोतरी होगी क्योंकि अनेक स्थानों में निर्धारित समय के बाद भी मतदान चल रहा था. सिंह ने कहा कि वर्ष 2014 में करीब 65 प्रतिशत मतदान हुआ था लेकिन इस बार इसके करीब 61 फीसदी रहने का अनुमान है, यह निराशाजनक है.
राजनीतिक दलों के आरोप प्रत्यारोप भी खूब चले. आप प्रत्याशी राघव चड्डा ने भाजपा कार्यकर्ताओं पर फर्जी वोट डालने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, एक व्यक्ति ने चार बार वोट डाला. हमने 8 से 10 ऐसे लोग पहचाने और एक को रंगे हाथ पकड़ भी लिया.
आम आदमी पार्टी के मालवीय नगर से विधायक सोमनाथ भारती ने आरोप लगाया कि मतदान केंद्र संख्या 116, 117 और 122 पर ईवीएम काम नहीं कर रही हैं. पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक, उन्हें रोहिणी के बेगमपुर में ईवीएम के काम नहीं करने के बारे में सूचना मिली थी लेकिन ईवीएम को ठीक कर दिया गया.
छठे चरण के लोकसभा चुनाव में रामनाथ कोविंद, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज दिल्ली में अपना वोट डालने वाले लोगों में शामिल रहे. वहीं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, केन्द्रीय मंत्री और चांदनी चौक लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार हर्षवर्धन, पूर्व क्रिकेटर और भाजपा के पूर्वी दिल्ली सीट से उम्मीदवार गौतम गंभीर, नई दिल्ली और उत्तरपूर्वी दिल्ली सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अजय माकन और शीला दीक्षित ने भी अपना वोट डाला.
चांदनी चौक- 60.25%
उत्तर पूर्व दिल्ली- 58.03%
पूर्वी दिल्ली- 57.44%
नई दिल्ली- 54.03%
उत्तर पश्चिम दिल्ली- 54.99%
पश्चिम दिल्ली- 55.79%
दक्षिण दिल्ली- 53.52%
हरियाणा
प्रदेश के सभी 10 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और शाम छह बजे तक चला. छह बजे तक यहां मतदान प्रतिशत रहा 62 फीसदी. पूरे राज्य में मतदान एक ही चरण में हुआ.
सोनीपत सीट से चुनाव लड़ रहे जेजेपी नेता दिग्विजय चौटाला ने आरोप लगाया कि जींद जिले में बूथ संख्या 88, 89 और 90 पर उनकी पार्टी का चिह्र ईवीएम मशीनों पर स्पष्ट दिखाई नहीं दे रहा और कुछ मतदाताओं ने इस संबंध में उनसे शिकायत की थी. चौटाला ने कहा कि यह एक गंभीर मामला है और चुनाव आयोग को इसे देखना चाहिए.
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने गुड़गांव में वोट डाला. वोट डालने के बाद उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर ऊंगली में स्याही लगी तस्वीर पोस्ट की.