दिल्ली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. स्पेशल सेल के जवानों ने जैश-ए-मोहम्मद के एक खूंखार आतंकी को गिरफ्तार किया है. उसकी पहचान अब्दुल माजिद बाबा के तौर पर की गई है. वह पिछले 5 वर्षों से फरार चल रहा था. दिल्ली पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी पर 2 लाख रुपए का इनाम घोषित कर रखा था. बताया जाता है कि अब्दुल माजिद बाबा की कई मामलों में तलाश थी.
दिल्ली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, अब्दुल माजिद बाबा जम्मू कश्मीर के सोपोर जिले का रहने वाला है. दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ पुलिस उपायुक्त संजीव कुमार यादव ने बताया कि अब्दुल माजिद बाबा की गिरफ्तारी पर दो लाख रुपये का इनाम था. पुलिस ने बताया कि आतंकी अब्दुल मजीद बाबा के बारे में खुफिया जानकारी मिली थी. इसके बाद पुलिस ने उसे ट्रैक करते हुए गिरफ्तार कर लिया.
संजीव कुमार यादव ने बताया कि आतंकी एक मामले में वांछित था और दिल्ली हाईकोर्ट ने उसके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था. दिल्ली पुलिस की टीम श्रीनगर में उसे ढूंढ़ निकालने में कामयाब रही. आतंकी को श्रीनगर सीजेएम के सामने पेश किया गया. इसके बाद रिमांड के लिए दिल्ली लाया गया.
संजीव कुमार यादव ने बताया कि साल 2007 में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और आतंकियों के बीच शूटआउट हुआ था, उसी मामले में अब्दुल माजिद बाबा फरार था. इसके खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट ने गैरजमानती वारंट भी जारी किया था. दरअसल, 2007 में दिल्ली के डीडीयू मार्ग में स्पेशल सेल और आतंकियों के बीच एक बड़ा शूटआउट हुआ था, उसके बाद एक पाकिस्तानी जबकि 3 कश्मीरी आतंकी पकड़े गए थे. 2007 में लोअर कोर्ट ने सभी को बरी कर दिया था, लेकिन 2015 में हाइकोर्ट ने उम्रकैद की सज़ा सुना दी थी.