फरीदाबाद: 12 मई को देश भर के लोगो ने अपने अंदाज़ में मदर डे मनाया. वही इस मौके पर फरीदाबाद के sector 88 के Cambridge Montessori Pre School/Day Care/ Mind Lab ने मदर डे को एक अलग अंदाज़ में मनाया. स्कूल की तरफ से जिले के कई छोटे बच्चो की माताओ को आमत्रित किया गया और उन्हें एक मंच पर लेकर मदर डे की अहमियत को बताया गया. इस दौरान स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया. आपको बता दें कि इस कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों की माताओं को रैप-वाक कराया गया. साथ एक प्रतियोगिता रखी गयी जिसमे एक मिनट में साड़ी पहनकर मंच पर आना और मंच पर उनके नौनिहालो द्वारा अपनी माताओं को श्रृंगार करना आकर्षण का केंद्र बना. इस कार्यक्रम में विजेता रही बच्चों की माताओं को सोने का सिक्का बतौर इनाम के रूप में दिया गया.
इस मौके पर स्कूल की कोऑर्डिनेटर श्रीठी का कहना है कि मदर-डे पर हमने बच्चों को माँ की अहमियत और उनके प्रति माताओ के प्रेम को दर्शाने की कोशिश की है. साथ ही उन्होंने बताया है कि इस कार्यक्रम में हमने बच्चों से उनकी माँ के बारे में पूछा और उनके प्रति कविता या गाना गाने को कहा. छोटे छोटे बच्चों की कविताएँ सुनने के बाद कई माताएं अपने आपको रोने से नहीं रोक पा रही थी. ऐसा दृश्य केवल माँ बेटे के बीच ही देखा जा सकता था. आपको बता दे कि मदर डे पर स्कूल के एक से चार साल के बच्चों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया था.
वही इस दौरान सभी बच्चों के परिजनों ने इस कार्मक्र्म की काफी सराहना की है. साथ ही स्कूल द्वारा मदर डे को उनके लिए स्पेशल बनाने के लिए स्कूल की पूरी टीम को धन्यवाद दिया है. आइये जानते है क्या क्या कहा सभी लोगो ने: